/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Khalistani-Terrorists-Encounter-1.webp)
UP Khalistani Terrorists Encounter
UP Khalistani Terrorists Encounter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों (UP Khalistani Terrorists Encounter) का एनकाउंटर कर दिया गया है। STF और पंजाब पुलिस ने सोमवार तड़के यह ऑपरेशन किया। इन्होंने पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1871064024663961918
इन मारे गए आतंकियों (UP Khalistani Terrorists Encounter) के पास से 2 एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और ज्यादा मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। बता दें कि सभी घायलों को पूरनपुर सीएचसी लाया गया। वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इन आंतकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह शामिल हैं।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
पंजाब पुलिस की टीम तीनों आतंकियों (UP Khalistani Terrorists Encounter) की तलाश में उत्तर प्रदेश पहुंची थी। इस दौरान यूपी और पंजाब पुलिस की टीम साथ में तलाश अभियान चला रही थी। रविवार रात में पुलिस को इन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। इसके लिए वे माने नहीं और दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीनों खालिस्तानी आतंकी मारे गए।
ये भी पढ़ें...संभल में कुएं की खुदाई में मिली सुरंग: इमारत में तहखाना होने की संभावना, खुदाई होने पर नजर आ रहे बड़े बड़े प्राचीन गेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें