हाइलाइट्स
- सावन सोमवार पर आगरा-सहारनपुर में रूट डायवर्जन
- रायबरेली में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
- कांवड़ यात्रा के लिए CCTV व ड्रोन से निगरानी
UP Kawad Yatra Route Diverted: सावन के पहले सोमवार (Sawan Somwar) 14 जुलाई 2025 को देशभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। कांवड़ यात्रा (kawad yatra), महादेव मंदिरों (Mahadev mandir) में दर्शन और श्रावण मेलों (Shravan Mela) को देखते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा, सहारनपुर और रायबरेली में व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान (UP Traffic Diversion Plan) लागू किया गया है। सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।
आगरा: श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर और कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन
आगरा ट्रैफिक अलर्ट (Agra Traffic Alert): 13 जुलाई की शाम 4 बजे से 14 जुलाई की रात तक ट्रैफिक रूट में बदलाव रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल के अनुसार, नो एंट्री पास और अनुमति पत्र भी रद्द रहेंगे।
राजराजेश्वर महादेव मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, रावली महादेव मंदिर के लिए विशेष यातायात प्लान तैयार किया गया है।
बाहरी भारी वाहन मथुरा, फिरोजाबाद, टुंडला, एत्मादपुर, यमुना एक्सप्रेसवे से डायवर्ट किए जाएंगे।
कांवड़ मार्ग और प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी, और ड्रोन से सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।
सहारनपुर: कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा और डायवर्जन योजना
Saharanpur Kanwar Yatra Alert: हरिद्वार से सटा हुआ यह जिला हर साल लाखों शिवभक्तों की आवाजाही का केंद्र बनता है। प्रशासन ने 8 जोन, 52 सेक्टर और 100 सब-सेक्टर में पूरे जिले को बांटते हुए ट्रैफिक नियंत्रण की योजना बनाई है।
रूट डायवर्जन 11 जुलाई की रात 12 बजे से लागू हो चुका है और महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) तक प्रभावी रहेगा।
1750 से अधिक सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी, और 24/7 पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।
रायबरेली: प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
Raebareli Traffic Update: 12 जुलाई रात 12 बजे से 14 जुलाई, 21–28 जुलाई, और 4 अगस्त को सावन सोमवार के मद्देनजर भारी वाहनों का डायवर्जन रहेगा।
गंगासो पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते कई रूटों को पूरी तरह से बंद किया गया है।
प्रयागराज, फतेहपुर, लखनऊ, बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्गों से भेजे जाएंगे।
थाना लालगंज, बछरावां, गुरुबक्सगंज, ऊंचाहार, डीह, हरचंदपुर समेत 10 थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा।
श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए सुझाव:
यात्रा से पहले संबंधित जिलों की ट्रैफिक एडवाइजरी और रूट मैप जरूर चेक करें।
मदिरों और कांवड़ मार्गों के पास वाहन खड़ा करने से बचें।
प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि सावन सोमवार पर शांति, सुरक्षा और श्रद्धा बनी रहे।
Real Estate Suicide Case: लखनऊ में रियल एस्टेट कारोबारी ने की खुदकुशी, पहले फेसबुक पोस्ट फिर खुद को मारी गोली, 10 पर FIR
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला आत्महत्या मामला सामने आया है। गुडंबा थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया स्थित करियर प्लाजा ऑफिस में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी शाजेब शकील उर्फ शीबू (35) ने 9 जुलाई को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें