Advertisment

Kaushambi News: इसलिए... जरीना ने CM योगी के जन्मदिन पर हिंदू युवक से की शादी, कहा- 'यह दिन सबसे खास'

Muslim girl marries Hindu man on CM Yogi birthday: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मुस्लिम युवती जरीना ने प्रेमी साजन से विवाह के लिए इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया। दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर यह दिन सीएम योगी के जन्मदिन पर यादगार बनाया।

author-image
Bansal news
UP Kaushambi Zarina Weds Hindu youth on CM Yogi birthday News zxc

हाइलाइट्स

  • मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म
  • दुर्गा मंदिर में प्रेमी संग लिए सात फेरे
  • योगी के जन्मदिन पर रचाई यादगार शादी
Advertisment

Kaushambi Zarina Weds Hindu Man: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक चर्चित मामला सामने आया है। मंझनपुर कस्बे की रहने वाली मुस्लिम युवती जरीना ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपना लिया और अपने प्रेमी साजन कुमार से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ दुर्गा मंदिर में सात फेरे लिए। खास बात यह रही कि जरीना ने यह विवाह 5 जून, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के दिन किया ताकि यह दिन उसके जीवन में हमेशा के लिए यादगार बन जाए।

चार साल की दोस्ती बनी शादी की बुनियाद 

[caption id="attachment_833488" align="alignnone" width="811"]publive-image चार साल की दोस्ती बनी शादी की बुनियाद[/caption]

युवक साजन कुमार मंझनपुर कस्बे का निवासी है और लोडर गाड़ी चलाता है। चार साल पहले प्रतापगढ़ के मानिकपुर में साजन की मुलाकात जरीना से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत गहरी दोस्ती में और फिर प्रेम में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया।

Advertisment

दुर्गा मंदिर में लिया साथ जीने-मरने का संकल्प 

[caption id="attachment_833489" align="alignnone" width="803"]publive-image दुर्गा मंदिर में लिया साथ जीने-मरने का संकल्प [/caption]

बीते गुरुवार को मंझनपुर के दुर्गा मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में ही जरीना ने हिंदू धर्म स्वीकार किया और भगवान को साक्षी मानकर साजन के साथ सात फेरे लिए।

“अब मैं हिंदू धर्म की अनुयायी हूं” – जरीना

शादी के बाद जरीना ने कहा, “मैंने मुस्लिम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म अपनाया है। यह दिन मेरे जीवन का सबसे खास दिन है क्योंकि न सिर्फ मैंने अपने प्रेमी से विवाह किया बल्कि अपने विश्वास को भी बदला है।”

Advertisment

विश्व हिंदू परिषद ने किया स्वागत

वीएचपी के जिला सहमंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी ने कहा, “यह हमारी बहन है जो अब अपने घर लौट आई है। उसने स्वेच्छा से हिंदू धर्म स्वीकार किया है। हिंदू समाज उसका खुले दिल से स्वागत करता है।”

Varanasi Bribery Case: रिश्वत न मिलने पर बुजुर्ग को कागजों में मृत दिखाया, ADO-ग्राम विकास अधिकारी पर केस दर्ज  

UP Varanasi Samaj Kalyan Vibhag bribery case 70 year old prove dead zxc

वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां महज चंद हजार रुपये की रिश्वत न मिलने पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को कागजों में मृत दिखा दिया गया। आरोप है कि समाज कल्याण विभाग के एडीओ और तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन रोकने के लिए जानबूझकर बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
kaushambi news Kaushambi Zarina Weds Hindu Man muslim girl marries hindu man muslim girl marries hindu man on CM Yogi birthday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें