Advertisment

Kaushambi News: श्मशान घाट में खुदाई के दौरान मिला 100 ब्रिटिश सिक्कों का बटुआ, पुरातत्व विभाग करेगी जांच

Kaushambi treasure news: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में खुदाई के दौरान ब्रिटिश काल के करीब 100 पुराने सिक्कों से भरा तांबे का बटुआ मिला। सिक्कों की बरामदगी से गांव में हड़कंप मच गया, और पुरातत्व विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

author-image
Bansal news
UP Kaushambi treasure news british era coins

हाइलाइट्स

  • कौशांबी में खुदाई के दौरान मिला ब्रिटिश काल का सिक्कों से भरा बटुआ
  • लगभग 100 पुराने सिक्के मिलने से गांव में मचा हड़कंप
  • खजाने की जांच पुरातत्व विभाग को सौंपी गई
Advertisment

Kaushambi Treasure: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र स्थित सेंगरहा गांव में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब श्मशान घाट के निर्माण के लिए की जा रही खुदाई के दौरान मिट्टी से भरा एक तांबे का बटुआ मिला। इस बटुए में ब्रिटिश काल के लगभग 100 पुराने सिक्के पाए गए, जिन्हें देखकर ग्रामीण हैरान रह गए।

खुदाई में मिला खजाना

गांव में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए मजदूर खुदाई कर रहे थे। उसी दौरान मिट्टी में दबा हुआ एक पुराना तांबे का बटुआ बरामद हुआ, जिसे खोलने पर उसमें 1857 से 1906 के बीच के ब्रिटिश कालीन सिक्के मिले। इन सिक्कों को पीली और सफेद धातु से बनाया गया था।

खजाने की खबर फैलते ही उमड़ी भीड़

जैसे ही सिक्कों की खबर फैली, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली।

Advertisment

पुरातत्व विभाग करेगा जांच

कौशांबी के जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि खजाना मिलने की सूचना के बाद सिक्कों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आगे की जांच पुरातत्व विभाग करेगा, जो यह पता लगाएगा कि ये सिक्के किस शासनकाल के हैं और उनका ऐतिहासिक महत्व क्या है।

रामपुर रजा लाइब्रेरी में भी संरक्षित हैं दुर्लभ सिक्के

इसी कड़ी में रामपुर की प्रसिद्ध रजा लाइब्रेरी का उल्लेख भी किया जा रहा है, जहां दिल्ली सल्तनत, मुगल सल्तनत और दुर्रानी राजवंश के लगभग 1500 दुर्लभ सिक्कों का संग्रह है। यहां सोने, चांदी और तांबे के कुल 1361 सिक्के सुरक्षित हैं। लाइब्रेरी प्रबंधन द्वारा इन सिक्कों की उचित देखरेख और संरक्षण के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  
Advertisment

Agra News: राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर 5 लाख का इनाम! टिकैत पर भड़के भाकियू अटल अध्यक्ष, FIR दर्ज

UP Agra 5 lac rupees reward beheading rakesh tikait zxc

भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News UP Hindi News Kaushambi treasure ancient coins British era coins Kaushambi latest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें