Advertisment

Kaushambi Tragedy: कौशांबी में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला धंसने से पांच लोगों की मौत, सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान

Uttar Pradesh Kaushambi Accident; उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के टीकर डीह गांव में सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया

author-image
anurag dubey
Kaushambi Tragedy: कौशांबी में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला धंसने से पांच लोगों की मौत, सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान
रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
  • तालाब की खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला धंस गया
  • आठ लोग तालाब में मिट्टी खोदने गए थे
  • CM ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना
Advertisment

Kaushambi Tragedy:  उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के टीकर डीह गांव में सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां तालाब की खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला अचानक धंस गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज, मंझनपुर में भर्ती कराया गया है।

आठ लोग तालाब में मिट्टी खोदने गए थे

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7:00 बजे, गांव के आठ लोग तालाब में मिट्टी खोदने गए थे। अचानक मिट्टी का ढेर ढह गया, जिससे सभी दब गए। ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी को निकाला, लेकिन पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब की खुदाई के दौरान मिट्टी का ढेर अस्थिर हो गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Weather Update:  आंधी और बिजली गिरने से 3 की मौत, 4 मई तक लू से राहत, कई जिलों में बारिश का अनुमान

इस घटना ने एक बार फिर अनियंत्रित खुदाई और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गाइडलाइन्स की समीक्षा करने का संकेत दिया है।

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान 

इस घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया।  CM ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के साथ साथ समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 5- 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है।

Advertisment

मृतकों और घायलों में ये लोग शामिल 

ममता (35) – पति अवधेश, ललिता देवी (35) – पति राजेश, उमा देवी (13) खुशी (15) – पिता फूलचंद्र, कछहरी देवी (70) – पति स्वर्गीय छोटेलाल की मौत हुई तो वहीं घायलों में मैना देवी (40) – पति राजू, सपना (16) – पिता भारत, आक्रोश कुमार (35) – पिता स्वर्गीय छोटेलाल घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।

UP News: प्रतापगढ़ में गर्मी से राहत पाने तालाब में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक घटना सामने आई है, जहां कोहड़ौर थाना क्षेत्र के धरौली मधुपुर वार्ड में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और एक बहन शामिल हैं। यह घटना 27 अप्रैल 2025 को घटित हुई। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Breaking News UP News uttar pradesh news up latest news Major accident kaushambi news kaushambi-general
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें