Advertisment

Kaushambi News: मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से शादी कर अपनाया हिंदू धर्म, मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया बयान, मचा बवाल

Kaushambi Muslim Women marries hindu boy: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक अंतरधार्मिक प्रेम विवाह ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। मुस्लिम युवती के हिंदू युवक से शादी और धर्म परिवर्तन के बाद तहसील में जमकर हंगामा हुआ।

author-image
Shaurya Verma
UP Kaushambi muslim girl married hindu boy give statement before magistrate zxc

हाइलाइट्स

  • कौशांबी में अंतरधार्मिक विवाह पर बवाल
  • धर्म बदलकर शादी करने पर तहसील में हंगामा
  • विहिप-बजरंग दल के विरोध के बीच मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान
Advertisment

Kaushambi Muslim Women Marries Hindu Boy: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में अंतरधार्मिक प्रेम विवाह ने तब भारी हंगामे का रूप ले लिया जब एक मुसलिम युवती ने हिंदू युवक से शादी कर ली। ये मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के बनपुकरा गांव का है। मुस्लिम युवती शिबा खान ने गरई गांव के रहने वाले हिंदू युवक रोहित कुमार से प्रेम विवाह किया है। शादी के बाद शिबा ने धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपनाया और साथ में अपना नाम कोमल रख लिया है। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की और सोमवार को सिराथू तहसील में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया।

तहसील में मचा बवाल

नवविवाहित जोड़ा जैसे ही तहसील पहुंचा वैसे ही लपकी के परिवार वाले भड़क उठेऔर विरोध करने लगे। वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच कर हंगामा करने लगे। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालकर स्थिति को नियंत्रण में किया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

VHP और बजरंग दल का हंगामा 

जैसे ही प्रेमी युगल तहसील पहुंचे, लड़की के परिजन भड़क उठे और विरोध में हंगामा करने लगे। वहीं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालकर स्थिति को नियंत्रण में किया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

Advertisment

मजिस्ट्रेट के सामने दिया बयान

कोमल और रोहित ने मजिस्ट्रेट के सामने सुरक्षा घेरे में बयान दर्ज कराया। कोमल ने मजिस्ट्रेट के सामने साफ कहा कि वह बालिग हैं और अपनी मर्जी से विवाह किया है, किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है। बयान के बाद मजिस्ट्रेट ने युवती को उसके पति के साथ भेजने का आदेश दिया।

ASP ने दी जानकारी

मामले में ASP राजेश सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों ने 11 जून को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में लड़की खुद रोहित के साथ थाने आई और बताया कि दोनों बालिग हैं और विवाह कर चुके हैं। युवती को एसडीएम के समक्ष पेश किया गया और उसके बयान के आधार पर उसे पति के साथ भेज दिया गया।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Northern Railway Diverted Trains: रेलवे यात्रियों के लिए अलर्ट! 25 जून को कई ट्रेनों के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट 

Indian Railways agra fort intercity Express resheduled from kanpur instead lucknow zxc

उत्तर रेलवे के कानपुर पुल वाया किनारा-मगरवारा स्टेशनों के बीच स्थित पुल संख्या-109 और सोनिक स्टेशन यार्ड में स्थित पुल संख्या-77 पर गर्डर मरम्मत कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन में कई अहम बदलाव किए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News kaushambi news Kaushambi Muslim Women marries hindu boy Kaushambi shibha becomes komal kaushambi Girl marry Hindu boy UP Muslim hindu Marriage case UP inter religion marriage muslim girl marries hindu boy in kaushambi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें