हाइलाइट्स
- कौशांबी के एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल।
- लेखपाल ने किसान से लिए 500 रुपए।
- एसडीएम ने जांच के आदेश दिए।
UP Lekhpal Corruption Case: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां लेखपाल का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लेखपाल एक व्यक्ति से 500 रुपए ले रहा है। इसके बाद लेखपाल उस नोट को अपनी कॉपी में छिपा लेता है।
लेखपाल ने किसान से ली रिश्वत
यह कौशांबी के मंझनपुर तहसील का मामला है। दरअसल, यहां के लेखपाल अनुराग पटेल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। लेखपाल ने किसान से वरासत दर्ज करने के लिए 500 रुपए की रिश्वत ली। भेलखा गांव के एक किसान के मुताबिक, उनके पिता का कुछ महीने पहले निधन हो गया था। इसके बाद भाइयों के बीच बंटवारा हो गया। बंटवारे के बाद वह पैतृक संपत्ति को वरासत में दर्ज कराना चाहते थे।
धारा-80 की कार्यवाही के नाम पर की पैसों की मांग
पैतृक संपत्ति को वरासत में दर्ज कराने के लिए उन्होंने हल्का के लेखपाल से संपर्क किया। लेखपाल ने धारा-80 की कार्यवाही के नाम पर किसान से पैसे मांगे। लेखपाल के पैसों की मांग को सुनकर किसान ने गरीबी का हवाला देते हुए ज्यादा पैसे देने मना कर दिया। इससे लेखपाल नाराज हो गया और कई महीनों तक किसान को तहसील के चक्कर लगवाए।
किसान ने बनाया रिश्वतखोरी का वीडिया
लेखपाल के रवैये से परेशान होकर किसान ने अपने एक साथी से मदद ली। उन्होंने लेखपाल की रिश्वतखोरी का वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि लेखपाल किसान से 500 रुपये का नोट लेकर अपनी कॉपी में छिपा लेता है।
एसडीएम ने जांच के आदेश दिए
वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम अजेंद्र सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी। इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही किसानों के साथ हो रहे भ्रष्टाचार से जनता में नाराजगी बढ़ गई है। जनता ने लेखपाल के निलंबन की मांग की है।
स्वच्छता कर्मियों को CM Yogi का बड़ा ऐलान: 16,000 रुपए सैलरी देगी सरकार, अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को भी मिलेगा लाभ
Mahakumbh 2025 Conclude: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आज (27 फरवरी) समापन हो गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने प्रयागराज के अरैल घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और साथ ही संगम पर आरती करके महाकुंभ का औपचारिक समापन किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..