Advertisment

Kaushambi Bribery Case: कौशाम्बी में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, सफाई कर्मी 5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

कौशाम्बी के मंझनपुर ब्लॉक में Anti Corruption टीम ने सफाई कर्मी शिवनंदन को ₹5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से विभागीय अफसरों पर भी सवाल उठने लगे हैं।

author-image
Shaurya Verma
UP kaushambi-bribery-news-safai-karmi-bribe-arrested 5 thousand ki ghooskhori hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • कौशाम्बी में सफाई कर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
  • Anti Corruption टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
  • अफसरों की मिलीभगत पर उठे बड़े सवाल
Advertisment

Kaushambi Bribery Case:  कौशाम्बी जिले से बड़ा भ्रष्टाचार मामला सामने आया है। Anti Corruption टीम ने मंझनपुर ब्लॉक के सदर तहसील क्षेत्र में ADO पंचायत कार्यालय से संबद्ध सफाई कर्मी शिवनंदन को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

रिश्वतखोरी का खेल उजागर

सूत्रों के अनुसार, आरोपी सफाई कर्मी शिवनंदन लंबे समय से वसूली का खेल चला रहा था। बताया जा रहा है कि वह पंचायत से जुड़े कामकाज और फाइल पास कराने के नाम पर कर्मचारियों और ग्रामीणों से पैसों की मांग करता था।

सवालों के घेरे में अफसर

सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर एक मामूली सफाई कर्मी किस अफसर की शह पर इतनी बड़ी हिम्मत कर रहा था।

Advertisment
  • विभागीय अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे हैं।

  • कई अफसरों ने फोन तक उठाने से परहेज़ किया, जिससे शक और गहरा रहा है।

  • जनता का कहना है कि इस पूरे भ्रष्टाचार नेटवर्क में कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

Anti Corruption टीम की कार्रवाई

Vigilance टीम ने रंगे हाथ पकड़ने के बाद आरोपी को तुरंत प्रयागराज ले जाया गया। यह कार्रवाई मंझनपुर ब्लॉक (कौशाम्बी) के सदर तहसील क्षेत्र में हुई।

रिश्वतखोरी का पूरा मामला – एक नजर में

विवरणजानकारी
स्थानमंझनपुर ब्लॉक, सदर तहसील, कौशाम्बी
आरोपीशिवनंदन (सफाई कर्मी, ADO पंचायत कार्यालय)
रिश्वत की रकम₹5000
कार्रवाई करने वाली टीमएंटी करप्शन / विजिलेंस टीम प्रयागराज
गिरफ्तारी के बाद स्थितिआरोपी को प्रयागराज ले जाया गया
Advertisment

जनता के मन में उठ रहे सवाल

क्या जांच केवल सफाई कर्मी तक ही सीमित रहेगी?

या फिर इस भ्रष्टाचार के खेल में शामिल उच्च अफसरों तक भी कार्रवाई पहुंचेगी?

क्या ADO पंचायत और विभागीय अधिकारी भी जांच के घेरे में आएंगे?

एक नजर में 

उत्त्र प्रदेश में लगातार घूसकोरी और रिश्वत लेने का मामला बढ़ता जा रहा है। ऐसी खबरें न सिर्फ प्रशासन की कार्यप्रणालीं पर सवाल  खड़े कर रही है बल्कि अधिकारियों की अपने-अपने विभागों में चल रही धांधली को दर्शाती है। Anti Corruption टीम की यह कार्रवाई जनता के बीच उम्मीद जगा रही है कि इस बार केवल छोटे कर्मचारी नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार में शामिल बड़े अफसर भी बेनकाब होंगे।

Lucknow Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 7 अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट…

Advertisment

राजधानी लखनऊ में Police Transfer News Lucknow से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 20 सितंबर 2025 को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में 7 अधिकारियों का स्थानांतरण (Police Transfer) किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Anti-Corruption Action Kaushambi Bribery Case: Kaushambi Bribery News Kaushambi Corruption Case Panchayat Office Bribe Vigilance Arrest Kaushambi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें