UP Kinnar Fight: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सीमा विवाद के कारण किन्नरों के दो गुटों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस दो गुटों को थाने में ले गई और करीब 4 घंटे तक यह विवाद चलता रहा ।
जानकारी के मुताबिक यह मामला कोशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के कोटिया गांव स्थित निजी गेस्ट हाउस में सोमवार की सुबह सीमा विवाद को लेकर किन्नरों के दो गुट आमने-सामने आ गए। बात बढ़ने पर पहुंचे पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई तो वहां दोनों गुट एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।
चार घंटे तक चला हंगामा
गौरतब है कि तकरीबन चार घंटे तक चले हंगामे के बाद इंस्पेक्टर ने महामंडलेश्वर की मौजूदगी में समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद महामंडलेश्वर शिष्यों के साथ प्रयागराज वापस चली गईं। कोटिया गांव स्थित निजी गेस्ट हाउस में सोमवार सुबह शादी समारोह था। इसमें किन्नर कल्याण बोर्ड कौशाम्बी की जिलाध्यक्ष व महंत मुस्कान अपने शिष्यों के साथ मौजूद थीं।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh में शबनम शेख ने लगाई आस्था की डुबकी : जगतगुरू परमहंस आचार्य बोले- समाज को जोड़ती हैं ऐसी बेटियां
उसी समय किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की सदस्य निशा अपने शिष्यों के साथ वहां पहुंच गई। दोनों पक्षों के बीच सीमा क्षेत्र को लेकर विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट शुरू होने लगी। इसे लेकर गेस्ट हाउस में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने चली गई।
50 शिष्यों के साथ थाने पर पहुंच गईं
उधर, जानकारी मिलने पर किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कल्याणी मां भी अपने लगभग 50 शिष्यों के साथ थाने पर पहुंच गईं और विपक्षी महंत मुस्कान मौसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगीं। आरोप लगाया कि मुस्कान मौसी ने उनकी शिष्या निशा के साथ मारपीट करने के साथ ही गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। बताया कि समझौता के तहत मुस्कान को सिर्फ भरवारी क्षेत्र दिया गया था।
यह भी पढ़ें: UP Cabinet Decision: प्रयागराज, वाराणसी, आगरा के विकास के लिए जारी होंगे बांड, 2 नए एक्सप्रेस वे को मंजूरी
अब वो पूरे कौशाम्बी में अपना कब्जा जमाना चाहती हैं। वहीं, महंत मुस्कान मौसी ने आरोप लगाया कि किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कल्याणी मा संख्या बल ज्यादा होने के कारण उनके जैसे किन्नरों के साथ मारपीट कर अवैध वसूली करती हैं। जबकि, इनका क्षेत्र कौशाम्बी है ही नहीं। कुल मिलाकर इसे लेकर थाने में लगभग चार घंटे तक हंगामा चलता रहा। किन्नरों की भीड़ देख थाने पहुंचने वाले फरियादी बैरंग लौट जा रहे थे। दोपहर लगभग एक बजे इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद किन्नर वापस लौटे। फिलहाल मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है।