रिपोर्ट, मोरध्वज, कासगंज
हाइलाइट्स
- बोतल पर 80 रुपए छूट की बात
- शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए गांव-गांव प्रचार हो रहा
- शराब पर भारी छूट देने का प्रचार हो रहा. 29, 30, 31 मार्च तक छूट
UP Liquor Offer: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए गांव-गांव प्रचार हो रहा है। चार पहिया गाड़ी में लाउड स्पीकर लगाकर प्रचार किया जा रहा है। लाउड स्पीकर से हो रहे प्रचार में शराब की बोतल पर 80 रुपए छूट की बात हो रही है।
गौरतलब है कि ये मामला कासगंज का बताया जा रहा है। लाउड स्पीकर से हो रहे प्रचार में शराब की बोतल पर 80 रुपए छूट की बात हो रही है लाउड स्पीकर से लगातार शराब पर भारी छूट देने का प्रचार हो रहा. 29, 30, 31 मार्च तक छूट की बात कही गई है।
प्रशासन क्यों नहीं रोक पा रहा?
- शराब विक्रेता गाड़ी बदलकर काम करते हैं, जिससे पकड़े जाने का खतरा कम होता है।
- वे छोटे-छोटे ग्रुप में काम करते हैं, जिससे पुलिस को पता नहीं चल पाता।
- कई बार रसूखदार लोगों का संरक्षण भी मिलता है।
सीएम योगी का आदेश
शनिवार 29 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 9 दिनों तक धार्मिक स्थलों के पास मांस की ब्रिकी पर बैन लगाने की बात की। धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस नहीं बेचा जाएगा। इस दायरे के बाहर भी लाइसेंस की शर्तों के मुताबिक की दुकानें चलेंगी। कोई भी खुले में मांस नहीं बेचेगा। वहीं रामनवमीं पर मांस-मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें: Aagra News: चंबल मे नहाते समय खींच ले गया मगरमच्छ,रेस्क्यू में युवक का नहीं चला पता, अफसर बोले- अभी नदी से रहें दूर
रामनवमीं पर पूरे तरह से बंद रहेंगी मीट शॉप
यूपी में 6 अप्रैल 2025 को रामनवमीं पर सभी मांस की दुकानों पर स्पेशल बैन रहेगा। इस दिन पशु वध और मांस की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 और खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 और 2011 के प्रावधानों के तहत योगी सरकार ने अधिकारियों को उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक एक्शन के निर्देश दिए हैं।
UP Meat Ban: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का बड़ा फैसला, धार्मिक स्थलों के पास नहीं बिकेगा मांस
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने चैत्र नवरात्रि को लेकर बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 9 दिनों तक धार्मिक स्थलों के पास मांस की ब्रिकी पर बैन लगा दिया गया है। धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस नहीं बेचा जाएगा। इस दायरे के बाहर भी लाइसेंस की शर्तों के मुताबिक की दुकानें चलेंगी। कोई भी खुले में मांस नहीं बेचेगा। वहीं रामनवमीं पर मांस-मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी। पढ़ने के लिए क्लिक करें