Advertisment

Kanpur Wife Bites Husband Ear: घरेलू कलह का खौफनाक अंजाम, पत्नी कुतर गई पति का कान, पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज

Kanpur Wife Bites Husband Ear: कानपुर के अनवरगंज इलाके में पत्नी और पति के बीच हुए झगड़े ने हैरान कर दिया। गुस्से में पत्नी ने पति का आधा कान काट डाला और उसे गंभीर रूप से पीटा।

author-image
Shaurya Verma
UP kanpur-wife-bites-husband-half-ear-domestic-violence-fir hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • कानपुर में पत्नी ने पति का आधा कान काटा
  • झगड़े में पति को गंभीर चोटें, थाने पहुंचे
  • तलाक विवाद के चलते एफआईआर दर्ज, जांच जारी
Advertisment

Kanpur Wife Bites Husband Ear: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अनवरगंज इलाके में पत्नी और पति के बीच हुए झगड़े में पत्नी ने गुस्से में पति का आधा कान काट डाला। इतना ही नहीं, पत्नी ने पति को जबरदस्त पीटाई भी की। घायल पति अमित सोनकर खून से लथपथ थाने पहुंचे और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना का पूरा विवरण

कानपुर के अनवरगंज इलाके के निवासी अमित सोनकर की कहानी कुछ यूं है:

विवरणजानकारी
पति का नामअमित सोनकर
पत्नी का नामनाम नहीं बताया गया
शादी8 साल पहले हुई
झगड़े का कारणतलाक के केस के चलते रोज़ाना झगड़े
हालिया विवादपानी भरने को लेकर झगड़ा
गंभीर चोटआधा कान काटा गया
पुलिस कार्रवाईएफआईआर दर्ज, मेडिकल जांच के लिए भेजा गया

अमित सोनकर और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते शुरुआत में मधुर थे, लेकिन शादी के कुछ वर्षों बाद झगड़े शुरू हो गए। झगड़े इतनी बढ़ गई कि अमित ने तलाक का मुकदमा भी दायर कर दिया था।

Advertisment

बीते दिनों पानी भरने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान पत्नी ने गुस्से में अमित की पिटाई की। जब अमित ने खुद को बचाने की कोशिश की, तो पत्नी ने दांतों से उनका आधा कान काट दिया। घटना इतनी हिंसक थी कि आधा कान महिला के मुंह में चला गया।

घायल अमित सोनकर तुरंत पुलिस थाना अनवरगंज पहुंचे और अपनी पत्नी के खिलाफ कान काटने और मारपीट की एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा और घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस का बयान

एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि पत्नी और पति के बीच तलाक का मामला चल रहा है। बीते दिनों इसी मामले को लेकर विवाद हुआ और दोनों में मारपीट हुई। अमित सोनकर ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

Advertisment

UP Scholarship 2025: UP में छात्रों को समय से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, CM योगी करेंगे 4 लाख से अधिक छात्रों को लाभान्वित

उत्तर प्रदेश सरकार इस बार छात्रवृत्ति वितरण प्रणाली को और बेहतर बनाने जा रही है। अब प्रदेश के छात्रों को फरवरी-मार्च का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सीएम योगी 26 सितंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 4 लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ देंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Kanpur wife bites husband ear Husband wife fight Kanpur Domestic violence news India Husband injured by wife Kanpur Wife attacks husband FIR Kanpur shocking domestic violence Wife cuts husband’s ear incident Kanpur crime news 2026 Husband files FIR against wife Violent marital dispute Kanpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें