हाइलाइट्स
- उन्नाव में कार-कंटेनर टक्कर, तीन की मौत
- घायल कन्नौज मेडिकल कॉलेज रेफर
- यूपीडा और पुलिस ने किया रेस्क्यू
Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बांगरमऊ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार कंटेनर से जा टकराई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य किया।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान विनय पाठक (पुत्र स्व. पशुपतिनाथ पाठक, निवासी बिहार), उमेश सिंह, और सीमा उपाध्याय (पत्नी स्व. अजीत उपाध्याय, निवासी देवरिया) के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में घायल किशोरी की हालत गंभीर है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कन्नौज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि एक XUV कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज गति से आ रही थी, तभी अचानक वह एक कंटेनर में जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
रेस्क्यू और जांच
घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल किशोरी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
शोक की लहर
इस हृदयविदारक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
UPSC Prelims 2025: फिजिक्स-मैथ के सवालों ने घुमाया दिमाग, कैंडिडेट्स ने शेयर किया एक्सपीरियंस
यूपीएससी (UPSC) की बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को पूरे देश के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। नोएडा में कुल 44 और गाजियाबाद में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां हजारों कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें