Advertisment

Kanpur Student Suicide: चांदी की चेन पहनकर स्कूल गया 11 साल का छात्र, टीचर ने उतरवाई, मां न डांटे इसलिए लगा ली फांसी

Kanpur Student Suicide: कानपुर के गोविंदनगर में 11 वर्षीय छात्र स्वास्तिक ने मामूली विवाद और सजा के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

author-image
Shaurya Verma
UP Kanpur Student Suicide school teacher asked to remove silver chain zxc

हाइलाइट्स

  • कक्षा 6 के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • टीचर ने चेन जब्त की, मां की डांट के डर से मौत
  • स्कूल प्रबंधन मौन, पुलिस कर रही जांच
Advertisment

रिपोर्ट - अनुराग श्रीवास्तव

Kanpur Student Suicide: कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में 11 वर्षीय छठवीं कक्षा के छात्र स्वास्तिक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना का कारण स्कूल में टीचर द्वारा चांदी की चेन जब्त करना और मां की डांट का डर बताया गया है।

क्या था मामला ? 

स्वास्तिक, जो सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ता था, अपने जन्मदिन पर मिली चांदी की चेन पहनकर स्कूल गया था। स्कूल में सहपाठियों के साथ मामूली विवाद के बाद टीचर ने उसकी चेन जब्त कर ली और कहा कि वह अपनी मां को स्कूल लाए, तभी चेन वापस मिलेगी। मां की डांट और पिटाई के डर से परेशान स्वास्तिक ने स्कूल से लौटने के बाद अपने कमरे में स्कूल यूनिफॉर्म में ही गेट के कुंडे से फंदा लगा लिया।

दादी ने बताया कि स्वास्तिक स्कूल से लौटकर सीधे अपने कमरे में चला गया। जब वह खाना खाने के लिए बाहर नहीं आया, तो दादी ने दरवाजा खोला और उसे लटका हुए पाया। परिजनों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल और फिर हैलट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें - अब ट्रेनों में वेंडर के पास QR कोड ID होना अनिवार्य, नहीं तो एंट्री होगी बंद

परिवार का दर्द

स्वास्तिक अपने माता-पिता ऋषि शर्मा और पूजा शर्मा का इकलौता बेटा था। ऋषि एक नमकीन कंपनी में ट्रेडिंग का काम करते हैं और घटना के समय इटावा में थे। पूजा, जो एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं, उस समय अपने स्कूल में थीं। स्वास्तिक की मौत की खबर सुनकर पूजा टूट गई। वह बार-बार बेसुध हो रही थी और सिर्फ इतना कह पाईं, “मेरा लाल चला गया, अब क्या बात करूं।”

मृतक छात्र के पिता का आरोप

ऋषि ने बताया कि स्वास्तिक ने 27 मई को अपने जन्मदिन पर चांदी की चेन की जिद की थी, जिसे उन्होंने बनवाकर दी थी। उन्होंने उसे स्कूल में चेन न पहनने की सलाह दी थी, लेकिन स्वास्तिक ने इसे पहन लिया। स्कूल में विवाद के बाद टीचर ने चेन जब्त कर ली और मां को बुलाने की शर्त रखी।

Advertisment

ऋषि ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, “टीचर को इतना सख्त रवैया नहीं अपनाना चाहिए था। मेरे बेटे के मन में डर बैठ गया कि मां डांटेंगी।” ऋषि शर्मा स्कूल के खिलाफ गोविंदनगर थाने में तहरीर दे चुके हैं।

सहपाठी ने सुनाया हाल

स्वास्तिक के दोस्त राजवीर ने बताया कि छुट्टी के बाद स्वास्तिक उसके घर आया था। वह डरा हुआ था और कह रहा था, “टीचर ने चेन ले ली, मम्मी को बुलाने को कहा है। डर लग रहा है, मम्मी डांटेंगी।” राजवीर ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन स्वास्तिक घर चला गया। कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर आई।

स्कूल का मौन

घटना के बाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रार्थना सभा के बाद छुट्टी कर दी गई। स्कूल के कुछ शिक्षक मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस मामले पर बात करने से इनकार कर दिया। स्कूल प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Advertisment

पुलिस की कार्रवाई

गोविंदनगर थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

Railways Vendor QR Code ID Card: अब ट्रेनों में वेंडर के पास QR कोड ID होना अनिवार्य, नहीं तो एंट्री होगी बंद 

Indian Railways Vendor QR Code ID Card news zxc

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों और स्टेशनों पर सामान खाने का सामान बेचने वाले वेंडरों के लिए क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है। इस नए नियम के लागू होने के बाद सिर्फ अधिकार प्राप्त पहचान पत्र वाले ही वेंडर खाद्य सामान बेचने योग्य होंगे। नए नियम के तहत वेंडर के लिए क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र अनिवार्य होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Kanpur Student Suicide Uttar Pradesh suicide news Student commits suicide after teacher scolds him Student commits suicide after being asked to remove chain Student Suicide Kanpur News Kanpur school suicide case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें