/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Kanpur-Stock-Trading-Fraud-Whatsapp-Group-zxc.webp)
रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर
हाइलाइट्स
- शेयर ट्रेडिंग के नाम पर व्यापारी से 39.25 लाख की ठगी
- साइबर ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप से किया फर्जी निवेश का झांसा
- पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, खातों की ट्रैकिंग जारी
Stock Trading Fraud: कानपुर शहर में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। इस बार एक व्यापारी को शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा देकर करीब 39.25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप ग्रुप से शुरू हुआ फरेब
पुलिस के मुताबिक, ठगों ने एक व्यापारी को एक फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए संपर्क किया और उसे शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में कुछ छोटे लाभ दिखाकर व्यापारी का भरोसा जीता गया, जिसके बाद उसने अलग-अलग बैंक खातों में कुल ₹39.25 लाख ट्रांसफर कर दिए।
जब व्यापारी ने अपने निवेश पर लाभ मांगना शुरू किया, तो ठग बहाने बनाने लगे और अधिक पैसे निवेश करने का दबाव डालने लगे। शक होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई तेज़
शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम सेल ने मामले की जांच शुरू की। डीसीपी क्राइम एस एम कासिम आबिदी ने बताया कि संबंधित बैंकों को ई-मेल भेजकर ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए खातों को फ्रीज करने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक ठग रकम को अन्य खातों में ट्रांसफर कर चुके थे।
उन्होंने कहा, "एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। बैंक खातों और मनी ट्रेल की बारीकी से जांच की जा रही है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बना ली जाएगी।"
पुलिस ने सतर्क रहने अपील की
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्हाट्सएप ग्रुप, लिंक या निवेश योजना के झांसे में न आएं। किसी भी निवेश से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।
डीसीपी कासिम आबिदी ने कहा, "साइबर अपराधी अब बहुत ही पेशेवर तरीके से लोगों को झांसा दे रहे हैं। जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और किसी भी त्वरित मुनाफे के लालच में न आएं।"
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Baghpat News: बागपत में शराबी डॉक्टरों की लापरवाही से मां-बेटे की मौत, परिजनों-ग्रामीणों का पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Baghpat-mother-son-dead-negligence-of-drunk-doctor-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश के बागपत से एक मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जिसने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां सड़क हादसे में घायल मां-बेटे ने अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें