Advertisment

कानपुर पहुंचे राहुल गांधी: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम के परिवार से मिले, बोले- संसद में उठाएंगे आपकी आवाज

Rahul Gandhi Shubham Family Meeting: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कानपुर में आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। शहीद की पत्नी ऐशन्या ने राहुल को आंखों देखा दर्द साझा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।

author-image
Bansal news
UP Kanpur Rahul Gandhi meets pahalgam terror attack dead Shubham family

रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव

हाइलाइट्स

  • यूपी दौरे के दौरान राहुल गांधी ने की शुभम के परिवार से मुलाकात।
  • शहीद की पत्नी ऐशन्या ने बताया आंखों देखा हाल।
  • राहुल गांधी ने मामला संसद नें उठाने की बात कही।
Advertisment

Rahul Gandhi Kanpur Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान बुधवार 30 अप्रैल को कानपुर पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान शहीद की पत्नी ऐशन्या और उनके परिजन भावुक हो उठे। ऐशन्या राहुल गांधी को देखते ही रो पड़ीं, जिन्हें उन्होंने गले लगाकर सांत्वना देते हुए शांत कराया।

ऐशन्या ने बताया आखों देखा हाल

शहीद की पत्नी ऐशन्या ने राहुल गांधी के सामने हमले का आंखों देखा हाल साझा किया। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को दोपहर 2:25 बजे लंच के समय एक आतंकी साधारण कपड़ों में आया और पूछा, "हिंदू हो या मुसलमान?" हिंदू बताने पर उसने महज 5 सेकंड में शुभम को गोली मार दी। ऐशन्या ने रोते हुए कहा कि पहलगाम जैसे संवेदनशील क्षेत्र में कहीं कोई सुरक्षा नहीं थी।

राहुल गांधी ने ऐशन्या से पूछा कि हमला कितनी देर तक चला, जिस पर उन्होंने बताया कि करीब 45 मिनट तक आतंकियों ने तांडव मचाया। वे नाम पूछकर लोगों को चुन-चुनकर मार रहे थे। ऐशन्या ने कहा, "आतंकी हमसे कहते थे, जाओ अपनी सरकार को बताओ, मैं तुम्हारे पति को मार रहा हूं।"

Advertisment

मदद के लिए कोई आगे नहीं आया

ऐशन्या की बहन ने भी अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि घायल ऐशन्या को वह घसीटते हुए नीचे लाई। उन्होंने मदद के लिए बहुत प्रयास किया, लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया। घोड़े वालों से भी विनती की, मगर कोई आगे नहीं आया।

राहुल गांधी ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि वह इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं और इस मुद्दे को संसद और अन्य मंचों पर जोरदार तरीके से उठाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से पहलगाम जैसे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की भी मांग की।

UP Sanskrit Board Result 2025: यूपी संस्कृत बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में विद्यांशु टॉपर तो 12वीं में भूमिका अव्वल

Advertisment

UP Sanskrit board Result 2025 declared jaunpur Bhumika vidyanshu topper

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने पूर्व माध्यमा (कक्षा 10) और उत्तर माध्यमा (कक्षा 11 व 12) परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम की घोषणा माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने की। इस वर्ष कुल 24,649 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 18,107 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

rahul gandhi latest news in hindi UP News Kanpur uttar pradesh news Kanpur Hindi Samachar Kanpur News in Hindi Latest Kanpur News in Hindi kanpur news Priyanka Vadra kanpur crime news Kanpur police Pahalgam ATTACK Rahul Gandhi Shubham family meeting Rahul Gandhi met shubham family
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें