रिपोर्ट, रवि प्रताप सिंह, फतेहपुर
हाइलाइट्स
- 12 साल के एक बच्चे सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल
- बेटे की अस्थियां ले जा रहे परिवार की कार हादसे में 4 की मौत
- डंपर चालक घटनास्थल से फरार, उसकी तलाश जारी
Fatehpur Car Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में झांसी से प्रयागराज अपने इंजीनियर बेटे की अस्थियां ले जा रहे परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर खड़े डंपर से टकराने से हुए इस हादसे में 12 साल के एक बच्चे सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पारिवारिक त्रासदी
जानकारी के मुताबिक, 14 अप्रैल को झांसी निवासी आदित्य (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में नदी में डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद पूरा परिवार 18 अप्रैल की रात झांसी से प्रयागराज गंगा में अस्थियां विसर्जित करने निकला था शनिवार सुबह सुजानीपुर चौराहे पर खड़े डंपर से कार की पीछे से टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें: Prayagraj Kumbh Mela Tent: महाकुंभ टेंट सिटी बनाने वाली लल्लूजी एंड संस के गोदाम में भीषण आग, सेना की ली गई मदद
डंपर चालक घटनास्थल से फरार, उसकी तलाश जारी
परिवार पहले से ही अपने इकलौते बेटे (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) को खोने के सदमे से उबर नहीं पाया था कि अस्थि विसर्जन यात्रा के दौरान हुए इस हादसे ने उनकी पीढ़ियों को मिटा दिया। मृतकों को फतेहपुर मोर्चरी भेजा गया है। डंपर चालक घटनास्थल से फरार, उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने परिजनों के आने का इंतजार कर रिपोर्ट दर्ज करने का बताया
मृतकों के नाम की पुष्टी
रामकुमार शर्मा (55, पिता), कमलेश भार्गव (50, मां), शुभम (35, जीजा), पराग चौबे (50, रिश्तेदार) चारू (35, आदित्य की पत्नी), काश्विक (12, भतीजा) अस्पताल में डाक्टर ने जांच के बाद कार सवार रामकुमार, उनकी पत्नी कमलेश भार्गव, रिश्तेदार शुभम व पराग चौबे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल चारू व काश्विक को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही आलाधिकारियों समेत खागा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर मरने वाले सभी व्यक्तियों के शव क्षत विक्षत हो गए । पुलिस द्वारा घटनास्थल से मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मानकों के विपरीत हाईवे पर खड़े ट्रक दे रहें है हादसों को दावत
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर सड़क किनारे अक्सर ट्रकों के खड़े होने की वजह से ऐसे हादसे आए दिन होते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने मांग की कि प्रशासन को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
एक संस्कार यात्रा की रस्म निभाने गए, खुद नही लौटे, अंतिम दर्शन की राह में टूटा परिवार
इस हादसे ने न सिर्फ चार जिंदगियों को लील लिया, बल्कि एक पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। ऐसे में जो परिवार के लोग अपनों की अस्थियां लेकर अंतिम विदाई देने जा रहे थे, वे खुद जिंदगी से विदा हो गए। फ़िलहाल इस घटना से आसपास के लोगो समेत मृतकों के परिवार में गहरी शोक की लहर है । हर कोई नम आंखों से अपनो की राह निहार रहा है । लेकिन जाने वाले कहाँ लौटकर आते हैं ।
Rana Sanga controversy Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, “करणी सेना नहीं, ये योगी सेना है सरकार दे रही है फंडिंग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए हमले को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह हमला “योगी सेना” द्वारा किया गया है जिसे सरकारी फंडिंग मिल रही है। पढ़ने के लिए क्लिक करें