Advertisment

Kanpur: कानपुर पुलिस को USA से मिला थैंक्स का मैसेज, पिता को ढूंढा तो बेटी ने कहा- पुलिस ने हमारे परिवार को जिंदगी दी

Kanpur Police Rescue Operation: कानपुर के गोविंद नगर पुलिस थाने ने इंसानियत और सेवा भाव की अनोखी मिसाल पेश की। 31 मार्च 2025 की रात अमेरिका से आई एक घबराई हुई बेटी की कॉल पर पुलिस ने तत्परता दिखाई और महज 25 मिनट में उसके लापता पिता को ढूंढ निकाला।

author-image
Bansal news
UP Kanpur Police Rescue Operation US NRI Citizen Praise

हाइलाइट्स

  • दीगान्ता मेहता ने US से पिता की गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराई।
  • कानपुर पुलिस ने 25 मिनट में लापता पिता को ढूंढ निकाला।
  • 69 वर्षीय कमलेश पांड्या मेमोरी लॉस से पीड़ित।
Advertisment

Kanpur Police News: कानपुर के गोविंद नगर पुलिस थाने ने इंसानियत और सेवा भाव की अनोखी मिसाल पेश की। 31 मार्च 2025 की रात अमेरिका से आई एक घबराई हुई बेटी की कॉल पर पुलिस ने तत्परता दिखाई। कानपुर पुलिस ने महज 25 मिनट में उसके लापता पिता को ढूंढ निकाला। 69 वर्षीय बुजुर्ग कमलेश पांड्या, जो मेमोरी लॉस से जूझ रहे हैं, गोविन्दपुरी स्टेशन पर भटक गए थे।

पुलिस की संवेदनशीलता और तेज कार्रवाई ने एक परिवार को फिर से जोड़ा। इस सराहनीय कार्य पर अमेरिका से सराहना मिली और पुलिस टीम को सम्मानित भी किया गया।

publive-image

कैलिफोर्निया से आई बेटी की पुकार

अमेरिका के कैलिफोर्निया से दीगान्ता मेहता ने गोविंद नगर थाने में रात 2:55 बजे कॉल किया था। दीगान्ता मेहता काफी डरी हुई थी। उन्होंने बताया कि उनके 69 वर्षीय पिता कमलेश पांड्या, जो मेमोरी लॉस से पीड़ित हैं। वह गोविन्दपुरी स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर कहीं गुम हो गए हैं। उनकी मां ट्रेन में ही थीं और इटावा की ओर निकल चुकी थीं।

Advertisment

रात में ही शुरू हुई तलाश 

थाने के प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत उपनिरीक्षक महेशपाल सिंह को फोटो और विवरण भेजा और तत्काल तलाश शुरू करने के आदेश दिए। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए स्टेशन और आसपास के इलाके में तलाश शुरू कर दी।

25 मिनट में पुलिस ने खोज निकाला बुजुर्ग को

publive-image

लगभग 25 मिनट की खोज के बाद सुबह 3:20 बजे, पुलिस को कमलेश जी स्टेशन के पास जंगल की ओर अकेले टहलते हुए मिले। वह बेखबर हो कर अपने में ही खोए हुए थे। पुलिस ने उन्हें सम्मानपूर्वक थाने लाया और घरवालों से संपर्क कराया।

बेटी और पत्नी की भावुक प्रतिक्रिया

जब दीगान्ता को अपने पिता की सुरक्षित तस्वीर मिली, तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। सुबह 9 बजे उनकी पत्नी टूंडला से थाने पहुंचीं और पति को देखकर गले लग गईं।

Advertisment

सोशल मीडिया पर USA से मिला धन्यवाद

कमलेश जी के बेटे अंकित पांड्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – “उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरे पिता को नहीं, हमारे पूरे परिवार को जिंदगी दी।” यह पंक्तियाँ पुलिसकर्मियों के लिए किसी पुरस्कार से कम नहीं थीं।

पुलिस टीम को मिला सम्मान

पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्री दीपेंद्र नाथ चौधरी ने थाना गोविंद नगर की पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा –“आपने एक जीवन ही नहीं, पूरे समाज का भरोसा भी बचाया है।”

UP TRAIN CANCEL LIST: गोरखपुर मंडल से गुजरने वाली 122 ट्रेने रहेंगी निरस्त, देखें लिस्ट

Advertisment

UP Cancel Train List: अगर आप भी यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ट्रेनों की समय सारणी देखने के बाद एक से निकले क्योंकि पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर 12 अप्रैल से अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है। यह ब्लॉक 3 मई तक चलेगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें

UP POLICE kanpur police news Kanpur Police Rescue Operation Govind Nagar Police Station Kanpur Police Missing elderly rescue operation Govindpuri railway station rescue UP Police helps NRI family
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें