Advertisment

DM के पिता का कटा चालान: शांति भंग करने का आरोप, पिता बोले- झूठे केस में फंसाने की कोशिश, जानें पूरा मामला

Barabanki DM father challan: कानपुर पुलिस ने बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी के पिता का शांति भंग करने के आरोप में चालान काट दिया है। रिटायर्ड टीचर एसएन त्रिपाठी इस कार्रवाई को बाद न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।

author-image
Bansal news
UP Kanpur Police issued challan Barabanki DM Shashank Tripathi father

हाइलाइट्स

  • कानपुर पुलिस ने बाराबंकी DM के पिता का चालान काटा।
  • शांति भंग करने के आरोप में चालान काटा गया।
  • बाराबंकी DM के पिता का आरोप झूठे केस में फंसाने की कोशिश।
Advertisment

Barabanki DM Father Challan: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कानपुर पुलिस ने बाराबंकी के जिलाधिकारी (डीएम) शशांक त्रिपाठी के बुजुर्ग पिता, एसएन त्रिपाठी का शांति भंग करने के आरोप में चालान काट दिया है।

इसी वजह से वे अब न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है कि जिस घटना में उनका नाम जोड़ा गया है, उस समय वह वहां मौजूद ही नहीं थे।

डीएम के पिता का शांति भंग में चालान

कानपुर के कल्याणपुर में रहने वाले 80 वर्षीय एसएन त्रिपाठी, जिनके बेटे शशांक त्रिपाठी एक आईएएस अधिकारी हैं। शशांक त्रिपाठी वर्तमान में बाराबंकी के डीएम हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से Dm के पिता सदमे में हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने बिना किसी सबूत के उनका चालान कर दिया है। जिससे उनके आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंची है।

Advertisment

मंदिर विवाद में घसीटा गया नाम

दरअसल, कल्याणपुर इलाके में एक मंदिर को लेकर दो समितियों के बीच विवाद चल रहा है। फरवरी में मंदिर के दानपात्र को खोलने के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जिस वजह से मामला थाने तक पहुंच गया। एसएन त्रिपाठी का आरोप है कि पुलिस ने एक पक्ष की सुनी और रिपोर्ट दर्ज करते समय जबरदस्ती उनका नाम भी डाल दिया। उनका कहना है कि जिस वक्त मंदिर में यह विवाद हुआ, वह वहां मौजूद ही नहीं थे।

सीसीटीवी जांच की मांग

एसएन त्रिपाठी के अनुसार, पुलिस ने जो शिकायत दर्ज की है उसमें पांच लोगों के नाम लिखे थे, लेकिन उनका नाम हाथ से लिखा गया है। उन्होंने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज जांचने की भी मांग की है। उनका कहना है कि बिना किसी सुनवाई के पुलिस ने धारा 151 के तहत शांति भंग का चालान काट दिया, जिसके बाद उन्हें जमानत लेनी पड़ी।

"जांच जारी, लापरवाही पर कार्रवाई"

वहीं, इस पूरे मामले पर कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे ने कहा कि, "अगर शिकायत में किसी का नाम गलती से लिखा गया है तो इसकी जांच की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी"। उन्होंने बताया कि फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisment

Fatehpur Triple Murder: फतेहपुर में तीन हत्या के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर, मौके पर DM समेत 200 पुलिसकर्मी मौजूद

Fatehpur Triple Murder:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद अब प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी, पूर्व प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह के ग्राम समाज की जगह पर स्थित टिनशेड पड़े घर को बुधवार बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP POLICE Kanpur police UP Kanpur Police UP Barabanki DM Shashank Tripathi father challan case Barabanki DM Father Challan Kanpur RTO Challan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें