Advertisment

Kanpur Pani Tanki: कानपुर में क्यों पानी की टंकी से कूदी महिला, टंकी पर चढ़कर खूब चिल्लाई,10 मिनट तक किसी ने नहीं बचाया

Kanpur Pani Tanki Women Falls : उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर, ऊंचा पार्क में एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर दिया। 35 वर्षीय नैना देवी ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या कर ली।

author-image
anurag dubey
Kanpur Pani Tanki: कानपुर में क्यों पानी की टंकी से कूदी महिला, टंकी पर चढ़कर खूब चिल्लाई,10 मिनट तक किसी ने नहीं बचाया

रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर

हाइलाइट्स 

  • पानी की टंकी पर चढ़ गई और चिल्लाने लगी
  • 10 मिनट तक तमाशा देखते रहे लोग 
  • पुलिस ने कहा महिला का मानसिक संतुलन था गड़बड़ 
Advertisment

Kanpur Pani Tanki Women Falls : उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर, ऊंचा पार्क में एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर दिया। 35 वर्षीय नैना देवी ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या कर ली। नैना अपने पति शुभम की दो महीने पहले बीमारी से हुई मौत के बाद से गहरे डिप्रेशन में थी। वह बार-बार आत्महत्या की बात कहती थी। शुक्रवार सुबह वह टंकी पर चढ़ गई और करीब 15 मिनट तक हंगामा करती रही। स्थानीय लोगों और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद उसे बचाया न जा सका। टंकी से कूदने के बाद वह करीब 10 मिनट तक तड़पती रही और अंततः हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पानी की टंकी पर चढ़ गई और चिल्लाने लगी

 शास्त्री नगर के अंबेडकर नगर निवासी नैना देवी अपने सास-ससुर और पांच साल की बेटी के साथ रहती थी। पति की मौत के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान थी। शुक्रवार सुबह वह ऊंचा पार्क स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई और चिल्लाने लगी कि वह अपनी जान दे देगी। देखते ही देखते वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे। सूचना पर स्थानीय पार्षद विनोद गुप्ता, काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह पुलिस बल के साथ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। नैना टंकी के किनारे लटकी रही, लेकिन कुछ ही देर में उसका हाथ छूट गया और वह चिल्लाते हुए नीचे गिर गई। पुलिस ने उसे तुरंत एम्बुलेंस से हैलट अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ेंChhangur Baba Conversion Racket: 1,500 से ज़्यादा हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया, मुंबई-दुबई फैलाया नेटवर्क

Advertisment

10 मिनट तक तमाशा देखते रहे लोग 

घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस और फायर ब्रिगेड की कार्यशैली को लेकर गुस्सा फैल गया। लोगों का कहना था कि अगर फायर ब्रिगेड के पास जाल होता या पुलिस ने तुरंत कोई ठोस कदम उठाया होता, तो नैना की जान बचाई जा सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला के टंकी से लटकने के दौरान नीचे जाल लगाकर उसे बचाने की कोशिश नहीं की गई। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम संसाधनों के अभाव में केवल तमाशबीन बनी रही, जिसके चलते यह दुखद हादसा हुआ। 

पुलिस ने कहा महिला का मानसिक संतुलन था गड़बड़ 

काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी। महिला को बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन वह अचानक कूद गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस घटना ने न केवल नैना के परिवार, बल्कि पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों पर भी सवाल उठाती है।

BJP Minister AK Sharma: जनता ने कहा कि 3 घंटे से बिजली नहीं आई, उर्जा मंत्री ने बिजली के बदले लगवाए जय श्री राम के नारे

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री (UP Energy Minister AK Sharma) एके शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Kanpur News in Hindi kanpur news kanpur-city-crime Kanpur police kanpur latest news depression symptoms Kanpur Suicide Case Kanpur Samachar Suicide Attempt in Kanpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें