
रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव- कानपुर
हाइलाइट्स
- कानपुर के मेस्टन रोड पर हुआ जोरदार विस्फोट
- धमाके की चपेट में आने से करीब 10 लोग घायल
- धमाके की स्पष्ट रिपोर्ट नहीं
Kanpur Meston Road Blast: उत्तर प्रदेश के कानपुर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार मोड़ पर दीपावली से पहले एक बड़ा विस्फोट हो गया, इस धमाके में 0 लोग घायल बताए जा रहे इन घायलों में एक महिला भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार विस्फोट सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में हुआ है। घायलों में से उर्सुला अस्पताल में दो की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह धमाका मरकस वाली मस्जिद के पास हुआ है, जिसके प्रभाव से आसपास की कई दुकानों और मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं।
https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/CjKE9ihk-WEBSITE-REEL_4.mp4
https://twitter.com/BansalNews_/status/1975945506602774811
पुलिस और बम स्क्वायड सक्रिय, जांच शुरू
धमाके की सूचना मिलते ही कानपुर के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल, जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आशुतोष सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कई थानों की पुलिस और बम निरोधक दस्ता (बम स्क्वायड) मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस ने इलाके को घेरकर गहन जांच शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-10-08-204054.webp)
इस इलाके में अवैध रूप से पटाखा बाजार चल रहा था
इलाके में अवैध रूप से पटाखा बाजार चल रहा था, घटना के बाद दोषियों की शिनाख्त CCTV के माध्यम से शुरू हो चुकी है, लोकल इंटेलीजेंस भी कानपुर पहुंच चुकी है। सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस ने आरोपियों को खोजना शुरू कर दिया है, घटना को गंभीर मानते हुए पुलिस पटाखे के इन अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। सूत्रों का दावा है कि मामले पर कई पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है, क्यों कि जहां पर ये विस्फ़ोट हुआ है, उससे महज चंद कदम की दूरी पर मूलगंज थाना मौजूद है, लेकिन पुलिस की नाक के नीचे अवैध पटाखों का कारोबार अबतक कैसे संचालित हो रहा था ये भी एक बड़ा सवाल है ।
Sonbhadra Honor Killing: प्रेम विवाह से नाराज पांच भाइयों ने बहन और बहनोई को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार, तीन फरार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sJMcXggo-बड़ी-खबर-11.webp)
Sonbhadra Honor Killing: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में ऑनर किलिंग (Honor Killing) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पांच सगे भाइयों ने अपनी बहन मुन्नी गुप्ता (Munni Gupta) और बहनोई दुखन साव (Dukhan Saw) की प्रेम विवाह से नाराज होकर हत्या कर दी। पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें