Advertisment

कानपुर वासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत: मरियमपुर से नौबस्ता तक एलिवेटेड पुल को मिली मंजूरी

Kanpur News: कानपुर में सरकार ने एलिवेटेड पुल की मंजूरी दे दी है। अब यहां के लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी।

author-image
Vishalakshi Panthi
Mariampur to Naubasta elevated pull

हाइलाइट्स:

  • दक्षिण कानपुर में सरकार ने एलिवेटेड पुल बनाने की मंजूरी दे दी है।
  • मरियमपुर से नौबस्ता तक पुल निर्माण से दक्षिण कानपुर के यातायात जाम की समस्या दूर होगी।
  • सांसद-विधायक ने परियोजना का निरीक्षण किया।
Advertisment

Kanpur News: कानपुर के लोगों के लिए ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है। कानपुर के दक्षिणी क्षेत्र में लंबे समय से बनी यातायात जाम की समस्या को दूर करने के लिए एलिवेटेड पुल की सौगात मिलेगी। सरकार ने मरियमपुर से गोविंद नगर होते हुए नौबस्ता तक एलिवेटेड पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना से रोजाना सफर करने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी और ट्रैफिक सुगम होगा।

सांसद और विधायक ने किया स्थलीय निरीक्षण

गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी और कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने इस परियोजना का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। शनिवार को दोनों जनप्रतिनिधियों ने मरियमपुर से गोविंद नगर तक स्थलीय निरीक्षण किया और जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही।

क्या बोले जनप्रतिनिधि?

सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि इस एलिवेटेड पुल के बनने से दक्षिण कानपुर की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी और सड़क पर लगने वाले घंटों के जाम से मुक्ति मिलेगी। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि यह पुल शहर के विकास में अहम भूमिका निभाएगा और क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगा।

Advertisment

इस पुल के बनने से क्या होंगे फायदे?

यातायात होगा सुगम – रोजाना जाम का सामना करने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
परिवहन में तेजी – दक्षिण कानपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने से सफर आसान होगा।
व्यापार को मिलेगा बढ़ावा – ट्रांसपोर्टेशन आसान होने से स्थानीय व्यापार को लाभ मिलेगा।

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही एलिवेटेड पुल के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू होगी। यह परियोजना कानपुर के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी और आने वाले समय में शहर की यातायात व्यवस्था को एक नया रूप देगी।

Toll Tax New Rate: एनएचएआई ने टोल टैक्स में किए बदलाव, अब सफर करना होगा और महंगा, 1 अप्रैल से नई दरें लागू

Advertisment

Toll Tax New Rate

Toll Tax New Rate: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। बता दें, 31 मार्च की रात 12 बजे से नई दरें लागू हो जाएंगी। इसका असर लखनऊ, नवाबगंज, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली समेत कई रूटों पर सफर करने वाले लाखों वाहन चालकों पर पड़ेगा।

kanpur news Kanpur Elevated Pull
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें