Advertisment

KANPUR NEWS: कानपुर केस्को में बड़े अधिकारी का फिर हुआ फर्जीवाड़ा बेनकाब, योग्यता को लेकर दिया था झूठा हलफनामा

KANPUR NEWS:  कानपुर में केस्को के सहायक कार्यकारी अधिकारी विजय त्रिपाठी की शैक्षिक योग्यता को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

author-image
anurag dubey
KANPUR NEWS: कानपुर केस्को में बड़े अधिकारी का फिर हुआ फर्जीवाड़ा बेनकाब, योग्यता को लेकर दिया था झूठा हलफनामा
रिपोर्ट, अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर
हाइलाइट्स
  • कमेटी ने त्रिपाठी की शैक्षिक योग्यता की पड़ताल
  • 1998 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में झूठा हलफनामा
  • न्यायालय को गुमराह कर नौकरी हासिल की
Advertisment

KANPUR NEWS:  कानपुर में केस्को के सहायक कार्यकारी अधिकारी विजय त्रिपाठी की शैक्षिक योग्यता को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले की शिकायत पर यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष कुमार गोयल के निर्देश पर गठित जांच कमेटी ने त्रिपाठी की शैक्षिक योग्यता की पड़ताल की। जांच के दौरान केस्को के अधीक्षण अभियंता और जांच कमेटी अध्यक्ष पी.के. सिंह ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में त्रिपाठी के दस्तावेजों का सत्यापन किया। 

परीक्षा में 699/1350 अंक प्राप्त

बता दें कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने पुष्टि की कि त्रिपाठी ने 1992 में बीएनडी कॉलेज से बीएससी की थी उनका रोल नंबर 50373, था और उन्होंने परीक्षा में 699/1350 अंक प्राप्त किए थे। जांच कमेटी ने विश्वविद्यालय को पत्र भेजा, सत्यापन पत्र मिलने के बाद रिपोर्ट यूपीपीसीएल चेयरमैन को सौंपी जाएगी। दिनेश सिंह भोले ने इसे यूपी का सबसे बड़ा फ्रॉड बताया, जिसमें न्यायालय को गुमराह कर नौकरी हासिल की गई।

सबसे बड़ा फ्रॉड प्रकरण करार दे

यह मामला तब और गंभीर हो गया जब पता चला कि त्रिपाठी ने 1998 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में झूठा हलफनामा देकर खुद को केवल इंटरमीडिएट पास बताया था। दिनेश सिंह भोले ने इसे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा फ्रॉड प्रकरण करार देते हुए कहा कि त्रिपाठी ने न्यायालय को गुमराह कर नौकरी हासिल की। अब केस्को प्रबंधन विश्वविद्यालय से सत्यापन पत्र का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट यूपीपीसीएल चेयरमैन को सौंपेगी। आगे की कार्रवाई इस रिपोर्ट के आधार पर होगी।

Advertisment

केस्को प्रबंधन विश्वविद्यालय से सत्यापन पत्र का इंतजार

विश्वविद्यालय के एसएससी सेल के द्वारा विभाग को प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, विजय त्रिपाठी ने 1992 में बीएनडी कॉलेज से बीएससी पूरी की थी, जिसमें उनका रोल नंबर 50373 और 1350 में से 699 अंक थे। सेल की हेड अंजली मौर्या ने बताया कि जांच अधिकारी के लिखित अनुरोध पर विश्वविद्यालय विजय त्रिपाठी की शैक्षिक योग्यता का सत्यापन पत्र उपलब्ध कराएगा। इसके लिए पी.के. सिंह ने परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार को पत्र भेज दिया है। 

Rakt Swabhiman Rally: राणा सांगा की रैली को लेकर गढ़ी रामी में हाईवे की दुकानें बंद, हर रास्ते पर बैरियर पुलिस अलर्ट


उत्तर प्रदेश के आगरा में राणा सांगा की रैली को लेकर क्षेत्रिय समाज करणी सेना बड़ी रैली का आयोजन कर रही है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। करीब 5000 से अधिक पुलिस-पीएसी और RAF तैनात को तैनात किया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment

UP News kanpur news kanpur police news Kanpur Kesco officials committing fraud Kanpur Kesco officials News Kanpur Kesco officials five People FIR registered Kanpur five People FIR registered News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें