Advertisment

Kanpur News: विवादों में घिरे KESCO अधिकारी विजय त्रिपाठी, आय से अधिक संपत्ति और 40 लाख के घोटाला का आरोप

Kanpur KESCO officer controversy: कानपुर के केस्को मुख्यालय में कार्यकारी अधिकारी पद पर तैनात विजय त्रिपाठी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ फर्जी दस्तावेज, आय से अधिक संपत्ति और वित्तीय घोटाले जैसे गंभीर आरोपों की जांच तीन अलग-अलग मोर्चों पर शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बाद जिलाधिकारी को जांच सौंपी गई है।

author-image
Bansal news
UP Kanpur KESCO officer controversy NRI City property Vijay Tripathi

हाइलाइट्स

  • KESCO अधिकारी विजय त्रिपाठी विवादों में घिरे।
  • फर्जी डिग्री, करोड़ों की संपत्ति और गबन की जांच शुरू।
  • मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत से खुला मामला।
Advertisment

Kanpur KESCO officer controversy: कानपुर के केस्को (Kanpur Electricity Supply Company Limited) मुख्यालय में कार्यकारी अधिकारी पद पर तैनात विजय त्रिपाठी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ फर्जी दस्तावेज, आय से अधिक संपत्ति और वित्तीय घोटाले जैसे गंभीर आरोपों की जांच तीन अलग-अलग मोर्चों पर शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बाद जिलाधिकारी को जांच सौंपी गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर शुरू हुई जांच

विजय त्रिपाठी पर फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के इस्तेमाल, एक करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति और पूर्व में दर्ज 40 लाख रुपये के घोटाले की जांच शुरू हो गई है। यह जांच मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- राजकीय इंटर कॉलेज में 8 साल से बंद कमरा बना भ्रष्टाचार की मिसाल, 73 लैपटॉप की रखवाली पर फूंके 53 लाख रुपए

Advertisment

आय से अधिक संपत्ति और फ्लैट की खरीद

विजय त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने कानपुर की एनआरआई सिटी में एक करोड़ रुपये कीमत का फ्लैट खरीदा, जो उनकी आय और वेतन से मेल नहीं खाता। संदेह है कि यह संपत्ति घोटाले के पैसों से खरीदी गई है। इसके अलावा, उनके परिजनों के नाम पर भी कई संपत्तियों की जानकारी सामने आ रही है, जिनकी अब प्रशासन जांच करेगा।

40 लाख रुपये के गबन में नामजद

विजय त्रिपाठी के खिलाफ पहले से ही थाना नवाबगंज में एफआईआर संख्या 213/2023 दर्ज है, जिसमें एनआरआई सोसाइटी से 40 लाख रुपये के गबन का आरोप है। इस केस में वह कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नामजद हैं और मामला फिलहाल न्यायिक प्रक्रिया में है।

शैक्षिक योग्यता पर भी संदेह

एक अन्य आरोप में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे को लेकर दावा किया गया है कि विजय त्रिपाठी ने अपनी शैक्षिक योग्यता की जानकारी छिपाई थी। इस मामले में UPPCL चेयरमैन आशीष कुमार गोयल ने स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हैं, जो अभी जारी है।

Advertisment

मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत से खुला मामला

केस्को के महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने मुख्यमंत्री को इस पूरे मामले की विस्तृत शिकायत भेजी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के उपसचिव भास्कर चंद्र कांडपाल ने जिलाधिकारी को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

UP Assistant Professor Exam Scam: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, STF ने पकड़े 12 लाख के साथ तीन आरोपी

UP Assistant Professor Exam Scam

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर अभ्यर्थियों से लाखों की ठगी करने वाले गैंग का एसटीएफ (STF) ने भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में एसटीएफ ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Kanpur NRI City property scam KESCO officer Vijay Tripathi scam UP government Vijay Tripathi corruption probe UPPCL fake degree inquiry KESCO Officer Vijay Tripathi asset investigation Kanpur KESCO officer controversy UP STF investigation UP CM office directive
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें