Advertisment

Kanpur News: JS ऑटो फैक्ट्री में भीषण आग, 6 साल से बिना एनओसी चल रही थी फैक्ट्री, 3 घंटे बाद आग पर काबू

Kanpur JS Auto Factory Fire: कानपुर देहात के रानियां थाना क्षेत्र स्थित जेएस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह चौंकाने वाली बात सामने आई कि फैक्ट्री पिछले 6 साल से बिना एनओसी के चल रही थी।

author-image
Bansal news
UP Kanpur JS Auto factory huge fire running without NOC

हाइलाइट्स

  • कानपुर में 6 साल से बिना एनओसी चल रही फैक्ट्री में लगी भीषण आग।
  • आग बुझाने के उपकरण न होने से तीन घंटे में आग पर पाया काबू।
  • रानियां की फैक्ट्रियों में अधिकांश के पास एनओसी नहीं, प्रशासन की लापरवाही।
Advertisment

Kanpur Fire: कानपुर देहात के रानियां थाना क्षेत्र के रायपुर स्थित जेएस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बिना NOC चल रही थी फैक्ट्री

फैक्ट्री में ऑटो पार्ट्स और ई-रिक्शा का निर्माण होता है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि यह फैक्ट्री पिछले 6 वर्षों से बिना अग्निशमन विभाग की अनिवार्य अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के संचालित की जा रही थी। आग बुझाने के लिए फैक्ट्री में कोई भी उपकरण मौजूद नहीं था और मौके से फैक्ट्री संचालन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज भी नहीं मिले।

एसपी ने मौके का लिया जायजा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) कानपुर देहात अरविंद मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

जिला प्रशासन की लापरवाही उजागर

जानकारी के मुताबिक, रानियां औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 400 फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं, जिनमें से अधिकांश के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं है। हाल ही में रानियां की एक गत्ता फैक्ट्री में आग लगने से 6 मजदूरों की जलकर मौत हो गई थी, और वह फैक्ट्री भी बिना एनओसी के चल रही थी। अब तक उस पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

UP RERA: यूपी रेरा की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार और लापरवाही पर 12 कर्मचारियों को सेवा से किया बर्खास्त

UP RERA Officers Employees 12 dismissed after bribery accountant

उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) ने अपने भीतर पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करने की दिशा में कड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार 29 अप्रैल को 12 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इन कर्मचारियों पर लापरवाही, अनुशासनहीनता और ईमानदारी पर संदेह के चलते यह सख्त कार्रवाई की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP fire Kanpur Rania factory fire JS Auto factory fire Kanpur fire case JS auto factory fire news JS Auto Private Limited Factory SP Arvind Mishra Raniya Industrial Area fire news Kanpur factory fire news Kanpur JS Auto Factory without NOC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें