हाइलाइट्स
- हरदोई में बारातियों की कार पलटी, 6 की मौत
- हादसे में दो सगे भाइयों समेत 5 की मौके पर मौत
- घायल पांच लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
Hardoi Accident News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शनिवार तड़के एक बारात से लौट रही कार आलमनगर मार्ग पर गाजीपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाली थाना क्षेत्र से मंझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव बारात गई थी। लौटते समय लगभग सुबह तीन बजे के आसपास यह भीषण हादसा हुआ। कार में कुल 11 लोग सवार थे, जो शादी समारोह से लौट रहे थे। कार के खाई में पलट जाने से मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो सगे भाई भी शामिल थे। वहीं, एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान
जितेंद्र (35) पुत्र रघुवीर
सिद्धार्थ (5) पुत्र जितेंद्र
आकाश (22) पुत्र रघुवीर
रामू (25) पुत्र विश्राम (ड्राइवर), निवासी पाली
जौहरी (40) पुत्र रामलाल
उदयवीर (18) पुत्र अमरीश
घायलों में शामिल
नरेंद्र (18) पुत्र आशाराम
रंजीत (18) पुत्र रामप्रकाश
अमन (21) पुत्र रामशंकर
परविंद (18) पुत्र रामशरण
नीरज (17) पुत्र रामशरण
अनिल (24) पुत्र मूलचंद, निवासी सकरौली (नीरज की मौसी का लड़का)
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। सीओ शाहाबाद अनुज कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने छह को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है।
Dgp Prashant Kumar Extension Update: कौन बनेगा यूपी पुलिस का नया मुखिया? सस्पेंस बरकरार, तीन नाम सबसे आगे
उत्तर प्रदेश पुलिस के नए मुखिया को लेकर चर्चाओं का दौर जोरों पर है। मौजूदा डीजीपी प्रशांत कुमार आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन यह अब तक साफ नहीं हो सका है कि उन्हें सेवा विस्तार मिलेगा या राज्य को नया डीजीपी मिलेगा। इस सस्पेंस के बीच तीन वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं — तिलोत्मा वर्मा, बीके मौर्य, और दलजीत चौधरी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें