Advertisment

Kanpur Hair Transplant Case: दो इंजीनियरों की मौत के बाद फरार डॉक्टर अनुष्का का रोहतक में लगा सुराग,पुलिस पहुंची हरियाणा

Kanpur Hair Transplant Case:  कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियरों की मौत और दो की हालत बिगड़ने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी डॉक्टर अनुष्का का

author-image
anurag dubey
Kanpur Hair Transplant Case: दो इंजीनियरों की मौत के बाद फरार डॉक्टर अनुष्का का रोहतक में लगा सुराग,पुलिस पहुंची हरियाणा

हाइलाइट्स

  • क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियरों की मौत
  • मोहल्ले वालों से भी जुटाई जा रही जानकारी
  • पति की तेरहवीं के बाद हुआ हंगामा, तब शुरू हुई जांच
Advertisment

Kanpur Hair Transplant Case:  कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियरों की मौत और दो की हालत बिगड़ने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी डॉक्टर अनुष्का का संबंध हरियाणा के रोहतक से है। इसी के आधार पर पुलिस की दो टीमों ने रोहतक और आसपास के जिलों में डेरा डाल दिया है। वहीं, उसकी बीडीएस डिग्री की भी जांच शुरू हो गई है।

क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियरों की मौत

यह मामला कानपुर के कल्याणपुर स्थित केशवपुरम के इंपायर क्लीनिक से जुड़ा है, जहां हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद पनकी पावर हाउस के इंजीनियर विनीत दुबे और फर्रुखाबाद के इंजीनियर मयंक कटियार की मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य युवकों की हालत बिगड़ गई थी। पीड़ित विनीत दुबे की पत्नी जया ने डॉक्टर अनुष्का के खिलाफ रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: 50 आरोपियों पर आरोप तय, कोर्ट में अब ट्रायल होगा शुरू, 80 से अधिक की हो चुकी गिरफ्तारी

Advertisment

डॉक्टर दंपती फरार, क्लीनिक बंद

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से डॉक्टर अनुष्का, उनके पति डॉ. सौरभ तिवारी और पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गया है। पुलिस ने कई बार उनके घर और क्लीनिक पर दबिश दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब पुलिस ने रोहतक में उनके रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

डॉ. अनुष्का की डिग्री पर सवाल

डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि डॉक्टर अनुष्का के पास केवल बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री है, जो उन्होंने पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक से ली है। लेकिन अब इस डिग्री की वैधता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सीएमओ के माध्यम से विवेचक ने यूनिवर्सिटी से इस बारे में औपचारिक पत्राचार किया है।

मोहल्ले वालों से भी जुटाई जा रही जानकारी

पुलिस ने डॉक्टर के पड़ोसियों, रिश्तेदारों, बच्चों के स्कूल और अन्य संपर्क सूत्रों से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। मोहल्ले वालों ने भी उनके हाल के गतिविधियों के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी।

Advertisment

पति की तेरहवीं के बाद हुआ हंगामा, तब शुरू हुई जांच

इंजीनियर विनीत दुबे की पत्नी जया ने पति की तेरहवीं के बाद इंपायर क्लीनिक पहुंचकर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और 9 मई को केस दर्ज कर जांच शुरू की। शुरुआत में डॉ. अनुष्का ने इलाज की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया था और खुद को सिर्फ सलाह देने वाला बताया था।

गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की तैयारी

पुलिस की टीमें अब हरियाणा में सक्रिय हैं और यूनिवर्सिटी से डिग्री की पुष्टि का इंतजार कर रही हैं। साथ ही डॉ. अनुष्का और उनके पति की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। मामले में गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की तैयारी है।यह मामला मेडिकल लापरवाही, फर्जी डिग्री और लापरवाह इलाज जैसे कई गंभीर पहलुओं को उजागर करता है, जिसकी जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है।

Pilibhit News: सीएम योगी के नाक के नीचे चल रहा है धर्मांतरण का बड़ा खेल, घरों पर बनाकर जा रहे है ये निशान

Advertisment

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों में धर्मांतरण का बड़ा रैकेट सक्रिय बताया जा रहा है। ऑल इंडिया सिख पंजाबी वेलफेयर काउंसिल के अनुसार, पिछले कुछ समय में करीब 3,000 सिख ईसाई धर्म अपना चुके हैं। इस गंभीर मामले की जानकारी डीएम और एसपी को दी गई है, साथ ही 160 परिवारों की सूची भी सौंपी गई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

hair transplant in Kanpur kanpur doctor arrest kanpur hair transplant death engineer death after transplant hair surgery scam india kanpur hair clinic scam hair transplant death hair transplant cost
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें