रिपोर्ट- उदय प्रकाश
हाइलाइट्स
- कानपुर देहात में बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
- NOC के नाम पर 10-12 हजार की अवैध वसूली का आरोप
- योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर उठे सवाल
Kanpur Dehat Bribery Case: कानपुर देहात के कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है। जहां बाबू हिमांशु वर्मा का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बाबू को एनओसी (NOC) बनवाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, बाबू हिमांशु वर्मा हर एनओसी के लिए 10 से 12 हजार रुपये की अवैध वसूली करता है। वायरल वीडियो में वह रिश्वत की रकम का आधा हिस्सा लेता नजर आ रहा है, जबकि बाकी की रकम बाद में लेने की बात कर रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस विभाग में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता। बाबू हिमांशु वर्मा पर वसूली का पूरा सिंडिकेट चलाने का आरोप भी लग रहा है, जहां हर कार्य की कीमत तय है और काम करवाने के लिए “दाम देना” अनिवार्य बना दिया गया है।
यह घटना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति पर भी सवाल खड़े करती है। राज्य सरकार बार-बार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात करती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही दिखा रही है।
UP News: सीएम योगी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, भवन मानचित्रों और मेट्रो परियोजनाओं पर लिए ये बड़े फैसले…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार 3 मई को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें राज्य के शहरी विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें