Advertisment

Kanpur Fire Incident:  गल्ला मंडी में 50 दुकानें खाक, 5 सिलेंडर और बैटरियां फटीं, 35 से ज्यादा वाहन जले, 7 लोग झुलसे

Kanpur Fire Incident: मंगलवार दोपहर कानपुर के कलक्टरगंज स्थित पुरानी गल्ला मंडी में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने गल्ला, किराना, मूंगफली, दवा और रुई की करीब

author-image
anurag dubey
Kanpur Fire Incident:  गल्ला मंडी में 50 दुकानें खाक, 5 सिलेंडर और बैटरियां फटीं, 35 से ज्यादा वाहन जले, 7 लोग झुलसे

हाइलाइट्स

  • 3 किमी तक फैल गया धुआं, 7 लोग झुलसे
  • 50 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
  • आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
Advertisment

Kanpur Fire Incident: मंगलवार दोपहर कानपुर के कलक्टरगंज स्थित पुरानी गल्ला मंडी में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने गल्ला, किराना, मूंगफली, दवा और रुई की करीब 50 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में 5 सिलेंडर और कई ई-रिक्शा बैटरियों में जोरदार धमाके हुए, जिससे आसपास का इलाका दहल उठा। 35 से अधिक गाड़ियां, जिनमें तीन चारपहिया वाहन, 12 ई-रिक्शा और करीब 20 दोपहिया वाहन शामिल हैं, जलकर खाक हो गईं।

3 किमी तक फैल गया धुआं, 7 लोग झुलसे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही आसमान में घना काला धुआं छा गया, जिसे 3 किलोमीटर दूर तक देखा गया। धुएं का गुबार सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक फैल गया, जिससे यात्री और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। हादसे में 7 लोग 50% से ज्यादा झुलस गए, जिन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झुलसे लोगों में सुमित, विक्की, ललिता, राजवती, कमलेश कुमार, दीपक और संजय कुमार शामिल हैं।

आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर 3 बजे आग भड़की, लेकिन फायर ब्रिगेड को पहुंचने में आधा घंटा लग गया। आग इतनी भयानक थी कि 15 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजनी पड़ीं। CFO दीपक शर्मा के मुताबिक लगभग 50 दुकानों और गोदामों में आग लगी थी, जहां बारदाना और बोरे सिलने का काम भी होता था।

Advertisment

धमाकों से मचा हड़कंप

किराना व्यापारी दिनेश गुप्ता ने बताया कि आग सबसे पहले तारपीन तेल की दुकान में लगी और फिर एक तेज धमाका हुआ। इसके बाद तेल और मोबिल ऑयल के ड्रम भी फटने लगे, जिससे आग और फैल गई। दुकान पर मौजूद ग्राहक और कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे।

कैसे लगी आग? दो कारणों की चर्चा

आग लगने के कारण को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान बैटरी फटी, जबकि अन्य के अनुसार केमिकल गोदाम के पास शॉर्ट सर्किट से आग लगी। प्रशासन ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।

50 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

व्यापारी संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा के अनुसार, आगजनी में करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि जली हुई दुकानें थोक व्यापार से जुड़ी थीं और इनमें कई मजदूर काम करते थे।

Advertisment

गल्ला मंडी अग्निकांड पीड़ितों से मिलीं महापौर 

गल्ला मंडी अग्निकांड की घटना के बाद मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडे पीड़ित गल्ला व्यापारियों से मिलने पहुंचीं। महापौर ने व्यापारियों का हालचाल जाना और उनकी परेशानियों को गंभीरता से सुना। बातचीत के दौरान एक व्यापारी भावुक हो उठा और अपनी पीड़ा साझा करते हुए आंखों में आंसू लिए हुए मदद की गुहार लगाई।

इस पर महापौर ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार से मुआवजे की मांग की जाएगी और नगर निगम स्तर से भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। महापौर ने आश्वासन दिया कि प्रशासन व्यापारियों के साथ है और उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।

Fire Kanpur no casualty Goods worth crores gutted in fire Kanpur hosiery market AR Tower
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें