Advertisment

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में गंगा स्नान के दौरान डूबने से पांच की मौत, गोताखोरों ने एक की जान बचाई

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद जिले में गंगा दशहरा पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गोताखोरों ने बचा लिया। खासकर कायमगंज में दो चचेरे भाइयों की मौत से परिवार में मातम पसरा है।

author-image
Bansal news
UP Kanpur Farrukhabad five died during ganga bathing saved one zxc

हाइलाइट्स

  • फर्रुखाबाद में गंगा दशहरा पर 5 की डूबने से मौत
  • कायमगंज में चचेरे भाइयों की मौत से परिवार में मातम
  • सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर प्रशासन पर सवाल उठे
Advertisment

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गंगा दशहरा पर अलग-अलग जगहों पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गोताखोरों ने समय रहते बचा लिया। खासतौर पर कायमगंज में चचेरे भाइयों की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

पहनावन चढ़ाने गए युवक की मौत

शमसाबाद क्षेत्र में गंगा में पहनावन चढ़ाने के दौरान 21 वर्षीय शीलू चौहान डूब गया। करीब एक घंटे बाद गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शीलू मामा के घर रह रहा था और दाउदपुर के ढाई घाट पर गंगा की पूजा कर रहा था। पुलिस ने बताया कि शीलू के मामा ने बिना किसी कार्रवाई के शव अपने घर ले गए।

गंगा स्नान के दौरान किशोर की डूबकर मौत

शमसाबाद के ढाई घाट पर 17 वर्षीय सत्यम की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। सत्यम अपने चाचा दलवीर और चाची पूजा के साथ स्नान करने गया था, लेकिन गहरे पानी में चला गया। गोताखोरों ने करीब 50 मिनट बाद उसे निकाला, पर अस्पताल ले जाते समय डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सत्यम के परिवार में शोक पसरा हुआ है।

Advertisment

कायमगंज में चचेरे भाइयों की मौत, एक बचा

कायमगंज के सिनौली घाट पर गंगा दशहरा के दिन तीन युवकों में से दो, सचिन (19) और रमन (20) चचेरे भाइयों की तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई। उनके साथ रहे जोगिंदर (25) को आसपास के लोगों ने बचा लिया। करीब ढाई घंटे की खोजबीन के बाद दोनों युवकों के शव 100 मीटर दूर मिले। हादसे के बाद प्रशासन की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई।

बीएससी छात्र की डूबने से मौत

फतेहगढ़ के सिविल लाइंस निवासी 21 वर्षीय विनय यादव, जो बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र थे, गंगा स्नान के दौरान डूब गए। वह सुबह मां और बहन के साथ स्नान करके लौट आए थे, लेकिन बाद में दोस्तों के साथ फिर से स्नान करने गए जहां विनय डूब गया। गोताखोरों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवारों में मातम और प्रशासन पर सवाल

इन हादसों ने परिवारों में गहरा शोक उत्पन्न कर दिया है। खासतौर पर कायमगंज में दो चचेरे भाइयों की मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण प्रशासन की भी कड़ी आलोचना हो रही है।

Advertisment

UPPCL News: उत्तर प्रदेश में UPPCL पर फिर लगा ESMA, अब बिजली कर्मी छह महीने तक नहीं कर सकेंगे हड़ताल 

UP Lucknow ESMA extended in UPPCL workers cannot strike 6 months zxc

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी संगठनों के विरोध और संभावित हड़ताल की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (ESMA) लागू कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News drowning Farrukhabad news Ganga Dussehra Drowning Deaths Ganga Bathing Mishap Uttar Pradesh Farrukhabad bathing in ganga five died
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें