Advertisment

Kanpur Double Murder: कानपुर में सनसनीखेज डबल मर्डर, किन्नर और उसके भाई की बंद मकान में हत्या, दीवान में मिले शव

Kanpur Double Murder: कानपुर के खाडेपुर इलाके में किन्नर काजल और उसके 12 वर्षीय भाई के शव बंद मकान से मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या के शक में जांच शुरू कर फोरेंसिक टीम को साक्ष्य जुटाने में लगाया है।

author-image
Shaurya Verma
UP Kanpur double murder kinnar kajal brother murder case hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • कानपुर में किन्नर और भाई के शव बरामद
  • प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
  • पुलिस ने जांच शुरू, फोरेंसिक टीम मौके पर
Advertisment

रिपोर्ट - अनुराग श्रीवास्तव

Kanpur Double Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के खाडेपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बंद मकान के अंदर किन्नर काजल और उसके 12 वर्षीय भाई के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव दीवान बेड में बंद और कमरे के एक कोने में पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

बंद मकान में मिले शव, मची सनसनी (Kanpur Double Murder)

हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के खाडेपुर में मैनपुरी की रहने वाली किन्नर काजल किराए के मकान में रह रही थी। पिछले चार दिनों से उसका फोन न मिलने पर परिजन परेशान थे। शनिवार को जब परिजन उसके घर पहुंचे, तो मेन गेट पर ताला लगा था और भीतर से तेज दुर्गंध आ रही थी। अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया, जहां दीवान बेड में काजल का शव और कमरे के एक कोने में उसके 12 वर्षीय भाई का शव मिला।

पुलिस ने शुरू की जांच, फोरेंसिक टीम मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डीसीपी ने बताया कि शव कई दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं और दोनों शव एक ही कमरे में मिले हैं। परिजनों ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके आधार पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। शवों को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

Advertisment

प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण?

स्थानीय लोगों के अनुसार, काजल का गोलू नामक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था। हाल ही में काजल की हेमराज नामक व्यक्ति से भी बातचीत शुरू हुई थी, जिसका गोलू ने कई बार विरोध किया था। इस मुद्दे पर काजल और गोलू के बीच अक्सर झगड़े होते थे। क्षेत्रीय लोगों ने गोलू पर शक जाहिर किया है, जिसके आधार पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस का दावा: जल्द होगा खुलासा

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी चौधरी ने बताया कि फोरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस सनसनीखेज डबल मर्डर का पर्दाफाश कर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

Lucknow IAS Chaitra V Controversy: महिला IAS चैत्रा वी ने होटल कारोबारी पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप, FIR दर्ज 

Advertisment

_Lucknow IAS Officer Chaitra V filed FIR Naren Raj Hotel Businessman accused mental harassment case hindi news zxc

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हाई-प्रोफाइल मामला सामने आया है। युवा कल्याण एवं पीआरडी विभाग (Department of Youth Welfare and PRD) की महानिदेशक और महिला IAS अधिकारी चैत्रा वी ने होटल कारोबारी नरेन राज पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। महिला I पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

latest news in hindi UP News Kanpur uttar pradesh news Kanpur News in Hindi kanpur news kanpur crime news Kanpur police Kanpur Double Murder: Hanuman Vihar Murder Case Kinnar Kajal and Brother Murder Khadepur Double Murder Case Kanpur Murder News Murder in Love Affair Kanpur Hanuman Vihar Crime Report UP Double Murder Case Kanpur Police Investigate Murder Case.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें