Advertisment

Kanpur Love Affair: प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने प्रेमिका पर हथियार से हमला, खुद के भी सिर पर चलाया तंमचा, मौके पर मौत

Kanpur Love Affair: कानपुर देहात में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया और खुद को तमंचे से अपने सिर

author-image
anurag dubey
Kanpur Love Affair: प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने प्रेमिका पर हथियार से हमला, खुद के भी सिर पर चलाया तंमचा, मौके पर मौत

हाइलाइट्स

  • प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला
  • खुद को भी तमंचे से मार ली गोली
  • अपनी प्रेमिका से मिलने आया था युवक, प्रेमिका ने नहीं दिया समय
Advertisment

Kanpur Love Affair: कानपुर देहात में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया और खुद को तमंचे से अपने सिर में गोली मार ली युवक की मैके पर ही मौत हो गई परिजनों ने पुलिस 112 को सूचना दी पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक ने प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और खुद को गोली मार ली प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको जिला अस्पताल अपचार के लिए भेजा गया है। 

कई घंटे तक दोनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा

प्रेमी कन्नौज जिले के भवानीपुर का रहने वाला था जिसका नाम कुंदन है इसका चक्कर कई सालों से चल रहा था कई बार यह लोग घर से भाग भी चुके थे फिर कुछ दिनों बाद लड़की अपने घर आ जाती थी आज सुबह प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमिका ने प्रेमी को अपने घर के बाहर देख नाराजगी जताई कई घंटे तक दोनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चला। 

पुलिस के डर से प्रेमी ने खुद पर चलाया तमंचा

गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका की गर्दन पर धारदार हथियार से किया हमला कर दिया जिसकी सूचना प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस 112 को दी पुलिस के आने के डर से प्रेमी ने खुद को तमंचे से मारी गोली मौके पर ही मौत हो गई।  कुछ देर बाद रानियां कस्बा सुन्दर नगर में पुलिस पहुंची वहां घटना देख 112 नंबर पुलिस ने स्थानीय थाना को सूचना दी। 

Advertisment

सूचना पर स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष व जिले के एसपी समेत फोरेंसिक टीम व पुलिस प्रेमी के शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई और पारिवारिक जनों व मोहल्ले वालों से जानकारी मिली कि इन लोगों का चक्कर कई सालों से चल रहा है और कई सालों से इन लोगों के बीच संबंध है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Kanpur Fake Postmortem:  साहब जिंदा हूं मैं” मेरा पोस्टमार्टम मत करो, ‘मृत’ घोषित युवक थाने पहुंचा, बोला- मैं जिंदा हूं

Kanpur Fake Postmortem: कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस द्वारा ‘मृत’ घोषित एक युवक अचानक थाने पहुंच गया और बोला, “साहब, मैं जिंदा हूं, मेरा पोस्टमॉर्टम रुकवाइए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें