हाइलाइट्स
- ग्रीनपार्क में ADCP और MLC के बीच तीखी बहस
- सुरक्षाकर्मी के हथियार पर हुआ विवाद गरमाया
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बहस का वीडियो
रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव
Kanpur BJP MLC vs IPS viral news: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब बीजेपी के एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद की शुरुआत तब हुई जब एमएलसी के एक सुरक्षाकर्मी को हथियार के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका गया।
स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब मौके पर मौजूद एसीपी कैंट ने एमएलसी के सुरक्षाकर्मियों से उनका नाम और बैज नंबर पूछना शुरू किया। बातचीत के दौरान एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने एसीपी की बात बीच में काटते हुए कहा कि “मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं”, इस टिप्पणी पर एमएलसी अरुण पाठक भड़क गए।
“क्या डील की गई थी?” सवाल पर गरमाया माहौल
एमएलसी बार-बार यही सवाल पूछते रहे कि “क्या डील की गई थी? पहले इसका जवाब दीजिए।” लेकिन एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कुछ देर बाद वहां से चली गईं।
बाद में महापौर प्रमिला पांडेय और बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ।
विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ADCP और MLC के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों के बीच बढ़ते तनाव को साफ देखा जा सकता है, वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग बीच-बचाव करते नजर आए।
गौरतलब है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी शामिल हुए थे। इस विवाद ने सुरक्षा व्यवस्था और वीवीआईपी प्रोटोकॉल पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
Prayagraj News: नाबालिग लड़की को आतंकी बनाने की साजिश नाकाम, केरल ले जाकर धर्म परिवर्तन का प्रयास
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक नाबालिग दलित लड़की को बहला-फुसलाकर केरल ले जाने और उसका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश का खुलासा हुआ है। आरोपियों का मकसद लड़की को ‘जिहादी आतंकी’ बनाना था। हालांकि, समय रहते लड़की उनके चंगुल से बच निकली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें