Advertisment

Kanpur BJP MLC vs IPS viral news: ग्रीनपार्क स्टेडियम में BJP MLC और ADCP के बीच तीखी बहस, बोले- 'क्या डील हुई बताइए...'

Kanpur Greenpark Stadium MLC Arun Pathak and ADCP Anjali Vishwakarma Deal VIRAL VIDEO Controversy सुरक्षाकर्मी के हथियार लेकर प्रवेश को लेकर शुरू हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

author-image
UP Bureau
_UP Kanpur BJP MLC vs Ips viral video operation sindoor cricket cup greenpark stadum zxc

हाइलाइट्स

  • ग्रीनपार्क में ADCP और MLC के बीच तीखी बहस
  • सुरक्षाकर्मी के हथियार पर हुआ विवाद गरमाया
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बहस का वीडियो
Advertisment

रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव 

Kanpur BJP MLC vs IPS viral news: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब बीजेपी के एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद की शुरुआत तब हुई जब एमएलसी के एक सुरक्षाकर्मी को हथियार के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका गया।

स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब मौके पर मौजूद एसीपी कैंट ने एमएलसी के सुरक्षाकर्मियों से उनका नाम और बैज नंबर पूछना शुरू किया। बातचीत के दौरान एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने एसीपी की बात बीच में काटते हुए कहा कि "मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं", इस टिप्पणी पर एमएलसी अरुण पाठक भड़क गए।

"क्या डील की गई थी?" सवाल पर गरमाया माहौल

एमएलसी बार-बार यही सवाल पूछते रहे कि “क्या डील की गई थी? पहले इसका जवाब दीजिए।” लेकिन एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कुछ देर बाद वहां से चली गईं।

Advertisment

बाद में महापौर प्रमिला पांडेय और बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ।

विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ADCP और MLC के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों के बीच बढ़ते तनाव को साफ देखा जा सकता है, वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग बीच-बचाव करते नजर आए।

गौरतलब है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी शामिल हुए थे। इस विवाद ने सुरक्षा व्यवस्था और वीवीआईपी प्रोटोकॉल पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment

Prayagraj News: नाबालिग लड़की को आतंकी बनाने की साजिश नाकाम, केरल ले जाकर धर्म परिवर्तन का प्रयास 

Prayagraj News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक नाबालिग दलित लड़की को बहला-फुसलाकर केरल ले जाने और उसका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश का खुलासा हुआ है। आरोपियों का मकसद लड़की को ‘जिहादी आतंकी’ बनाना था। हालांकि, समय रहते लड़की उनके चंगुल से बच निकली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Kanpur Kanpur BJP MLC vs IPS viral news: Kanpur MLC vs IPS viral video BJP MLC and IPS video Kanpur Stadium
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें