/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nC1PG294-bansal-news-.webp)
रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव
Kanpur BJP Leader Death: कानपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान महिला बीजेपी नेता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया। इस घटना के बाद अस्पताल में हंगामा हो गया। पुलिस और स्थानीय बीजेपी विधायक मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। जानिए क्या है पूरा मामला।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-04-03-at-1.58.35-PM-300x171.webp)
घटना कानपुर के कल्याणपुर स्थित अर्शिया हॉस्पिटल की है, जहां बुधवार रात बीजेपी की अंतर्राष्ट्रीय महिला सभा की नेता सुनीता शुक्ला को पैर में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। उनकी बेटियां तृप्ति और रिचा भी उनके साथ अस्पताल पहुंची थीं।
परिजनों के अनुसार, जब सुनीता शुक्ला को अस्पताल ले जाया गया, तो वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। सिर्फ नर्स और कंपाउंडर ही इलाज कर रहे थे। इलाज के दौरान उन्हें आईसीयू में ले जाया गया और एक इंजेक्शन लगाया गया, जिसके कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- UP सरकार का बड़ा फैसला, अब मदरसों में पहली से तीसरी कक्षा तक पढ़ाई जाएंगी NCERT की किताबें
परिजन का हंगामा, अस्पताल प्रशासन पर मारपीट का आरोप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-04-03-at-2.00.48-PM-300x170.webp)
मां की मौत के बाद बेटियों ने जब अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा, तो उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया। परिजनों और अस्पताल के स्टाफ के बीच तीखी झड़प हुई।
घटना की सूचना मिलने के बाद बीजेपी विधायक नीलिमा कटियार और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
अस्पताल पर नियमों के उल्लंघन का आरोप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-04-03-at-1.59.42-PM-300x168.webp)
मृतका की बेटियों का आरोप है कि अस्पताल को आईसीयू चलाने की अनुमति नहीं थी, फिर भी वहां गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा था। उनका कहना है कि गलत इंजेक्शन दिए जाने से ही उनकी मां की जान गई।
पुलिस अधिकारी एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है और वे पोस्टमार्टम भी नहीं कराना चाहते हैं। मामले की जांच जारी है और सीएमओ ऑफिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- UP Weather Update: मौसम में तेजी से बदलाव, कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी, गर्मी को लेकर अलर्ट जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें