Advertisment

Kanpur Arbaj Khan Murder: कानपुर में अरबाज खान की गला रेतकर हत्या, लाश गंगा किनारे से हुई बरामद, पुलिस की दबिश शुरू

Kanpur Arbaj Khan Murder: डीसीपी ने आगे कहा कि अरबाज का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पहले भी उसे एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद वह फिर से रंजिश में शामिल हो गया।

author-image
anurag dubey
Kanpur Arbaj Khan Murder: कानपुर में अरबाज खान की गला रेतकर हत्या, लाश गंगा किनारे से हुई बरामद, पुलिस की दबिश शुरू

हाइलाइट्स 

  • कफन तैयार रखना, कहीं दिखा तो जान से मार देंने की थी धमकी 
  • अरबाज को फोन कर बाहर बुलाया
  • अरबाज का पहले से थाआपराधिक इतिहास
Advertisment

Kanpur Arbaj Khan Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अरबाज खान की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। अरबाज की लाश गंगा किनारे से बरामद हुई है। मामला मंगलवार का है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुरानी रंजिश के चलते साजिश के तहत की गई इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक का शव मंगलवार सुबह गंगा किनारे उसके घर से महज 100 मीटर दूर बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया और शेष आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है।

कफन तैयार रखना, कहीं दिखा तो जान से मार देंगे

जाजमऊ के बाजपेई नगर, ऊंचा टीला निवासी अरबाज खान का शव मंगलवार सुबह गंगा नदी के किनारे खून से लथपथ अवस्था में मिला। मृतक के गले पर चाकू से वार के निशान थे, जिससे हत्या की पुष्टि हुई। अरबाज के पिता रियाज खान ने जाजमऊ थाने में तहरीर देकर मोहल्ले के ही मुस्लिम, उसके भाई अरमान उर्फ कटी, समीर, मुख्तार और शौएब पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि अरबाज का मोहल्ले के कुछ युवकों से पुराना विवाद चल रहा था। रियाज ने कहा, "कुछ दिन पहले विवाद के दौरान मेरे बेटे को धमकी दी गई थी कि 'कफन तैयार रखना, कहीं दिखा तो जान से मार देंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Saumitra Vihar Yojna: लखनऊ में अपना फ्लैट खरीदने का सपना होगा पूरा, मिलेगी 40% तक छूट, जानें रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

अरबाज को फोन कर बाहर बुलाया

पुलिस जांच में सामने आया कि सोमवार रात आरोपियों ने अरबाज को फोन कर बाहर बुलाया और साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव को गंगा किनारे फेंक दिया। देर रात तक जब अरबाज घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई थी। एक सप्ताह पहले से ही आरोपियों ने हत्या की साजिश रची थी।

अरबाज का आपराधिक इतिहास

डीसीपी ने आगे कहा कि अरबाज का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पहले भी उसे एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद वह फिर से रंजिश में शामिल हो गया। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड का पूर्ण खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisment

Gorakhpur PAC Campus Protest: सीएम योगी के गोरखपुर में 600 महिलाओं के साथ अभद्रता, पानी- पानी के लिए तरसीं, बाथरूम में लगा था कैमरा, ट्रेनीज़ की प्रेग्नेंसी जांच कराने का आदेश दिया 

Gorakhpur PAC Campus Protest: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गृह विधानसभा गोरखपुर में बुधवार सुबह 8 बजे ट्रेनी महिला सिपाहियों ने हंगामा कर दिया। ट्रेनिंग पर आईं 600 महिला सिपाही प्रशासन की कू व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

kanpur news arbaj khan murder kanpur arbaj khan murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें