Advertisment

Kannauj: एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा, जमीन नपाई के लिए मांगे थे 10 हजार रुपये

Kannauj Kanungo Bribe: कन्नौज के तिर्वा में एंटी करप्शन टीम ने किसान से आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कानूनगो विनोद कुमार पाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कानूनगो पर एसडीएम के आदेश के बावजूद पैमाइश के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है।

author-image
Bansal news
UP Kannauj Kanoongo bribe caught ten thousand red handed update

हाइलाइट्स

  • कन्नौज में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कानूनगो।
  • कच्ची पैमाइश के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग।
  • लेखपालों ने किया कानूनगो के समर्थन में प्रदर्शन।
Advertisment

Kannauj Bribe: उत्तर प्रदेश के कन्नौज के तिर्वा में किसान से आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को कानूनगो (राजस्व विभाग का अधिकारी होता है, जो जमीन के रिकॉर्ड और राजस्व संग्रह से संबंधित कार्यों को देखता है) विनोद कुमार पाल को रंगे हाथ पकड़ लिया।

आरोप है कि कानूनगो एसडीएम के आदेश के बावजूद कच्ची पैमाइश के नाम पर किसान से 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। तीन माह से परेशान चल रहे किसान नीरज कुमार ने आखरी में एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

तीन महीने से चक्कर काट रहा था किसान

तिर्वा तहसील के गांव सुर्सी निवासी किसान नीरज कुमार ने एसडीएम न्यायिक के समक्ष मेड़बंदी का वाद दायर किया था। तीन महीने पूर्व एसडीएम ने कानूनगो विनोद पाल को कच्ची पैमाइश करने के निर्देश दिए थे। मगर कानूनगो ने कार्य के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। किसान ने कई बार कम रुपये देने की बात कही, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से संपर्क किया।

Advertisment

एंटी करप्शन टीम ने रची योजना

किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर सुशील कुमार पाराशर ने डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री से मुलाकात की। तय योजना के तहत किसान को कानूनगो को पैसे देने भेजा गया। जैसे ही किसान ने कानूनगो को आठ हजार रुपये दिए, टीम ने तुरंत दबिश दी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

सदर कोतवाली में दर्ज होगा मुकदमा

कानूनगो को पकड़कर एंटी करप्शन टीम सदर कोतवाली ले आई। वहां किसान नीरज के बयान दर्ज किए गए। देर रात तक कानूनगो विनोद पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया जारी रही। इंस्पेक्टर सुशील पाराशर ने मुकदमा दर्ज होने से पहले कोई भी आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया।

लेखपालों ने किया कानूनगो के समर्थन में प्रदर्शन

जैसे ही कानूनगो के पकड़े जाने की खबर फैली, तिर्वा तहसील के कई लेखपाल कोतवाली पहुंच गए। देर रात तक लेखपाल कोतवाली में डटे रहे और दावा करते रहे कि विनोद पाल एक ईमानदार अधिकारी हैं और उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है।

Advertisment

UP News: महराजगंज प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, सरकारी खलिहान अतिक्रमण मुक्त

UP Mahrajganj Bulldozer action government Land

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नौतनवा तहसील क्षेत्र के कैथवलिया गांव में 25 डिसमिल सरकारी खलिहान की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवा लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News KANNAUJ kannauj news Kannauj News in Hindi Latest Kannauj News in Hindi Kannauj Hindi Samachar Kanpur Dehat Bribery Case Kanungo Vinod Kumar Pal bribe case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें