Advertisment

UP Weather News: यूपी में मौसम का मिजाज, 19 जिलों में घनघोर बारिश की चेतावनी, 44 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

UP Weather News: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार को पूर्वी तराई के जिलों में भारी मानसूनी बारिश की संभावना है।

author-image
anurag dubey
UP Weather News: यूपी में मौसम का मिजाज, 19 जिलों में घनघोर बारिश की चेतावनी, 44 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

हाइलाइट्स 

  • तराई और पूर्वांचल के इलाकों में हो रही लगातार बारिश
  • 19 जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी
  • प्रदेश के 44 जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका
Advertisment

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई जिलों में घनघोर बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। तराई और पूर्वांचल के इलाकों में हो रही लगातार बारिश से कई जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार को पूर्वी तराई के जिलों में भारी मानसूनी बारिश की संभावना है। इसी के मद्देनजर, 19 जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। इन जिलों में बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: School Closed: वाराणसी में बाढ़ और बारिश का कहर, 100 से अधिक परिवारों ने छोड़ा घर, इतने दिनों तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

Advertisment

इसके अलावा, 25 अन्य जिलों में भारी बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। इनमें गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा और मैनपुरी शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश

सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। रायबरेली में सर्वाधिक 202 मिमी, बदायूं में 190 मिमी, अयोध्या में 151 मिमी, बाराबंकी में 140 मिमी और संभल में 122 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के साथ-साथ, प्रदेश के 44 जिलों में वज्रपात यानी बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे बारिश के दौरान खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे जाने से बचें।

रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से बारिश की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है। हालांकि, अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। जिला प्रशासन ने सभी प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमें तैनात कर दी हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Advertisment

UP Samvida Shiksha Mitra: शिक्षामित्रों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग, कहा आर्थिक स्थिति बदतर, कम से कम 40 हजार हो मानदेय

UP Samvida Shiksha Mitra Honorarium: उत्तर प्रदेश में संविदा कर्मचारियों के बाद शिक्षामित्रों ने अपने मानदेय को बढ़ाने को लेकर सरकार के खिलाफ़ अपनी आवाज को बुलंद कर लिया है और लगातार कई सालों से सरकार के सामने अपनी बात को रखते आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Monsoon Update UP Weather news lucknow weather weather warning lightning alert UP Weather forecast Uttar Pradesh rain alert heavy rainfall UP Orange alert UP Yellow alert UP UP districts rain monsoon forecast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें