/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/eCQ7JtJa-image-889x559-23.webp)
हाइलाइट्स
- 20 से अधिक महिलाओं के नाम पर फर्जी प्रसव
- 3 महीने में 3 बार प्रसव दर्ज, 4,200 रुपये का भुगतान
- अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना
UP JSY Scam: उत्तर प्रदेश के आगरा में जननी सुरक्षा योजना (JSY) के तहत बड़ा घोटाला सामने आया है, जहां कुछ महिलाओं के नाम पर एक साल में 5-5 बार प्रसव दर्ज किए गए, जबकि एक मामले में तो 6 महीने में 10 बार डिलीवरी दिखाई गई। इस फर्जीवाड़े का पता चलने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है।
20 से अधिक महिलाओं के नाम पर फर्जी प्रसव
एक की रिपोर्ट के मुताबिक, फतेहाबाद सीएचसी में 20 से अधिक महिलाओं के नाम पर फर्जी प्रसव दर्ज किए गए। गीता देवी के नाम पर 4 फरवरी 2023 से 29 अगस्त 2023 तक 10 बार डिलीवरी दिखाई गई, जिसके बदले उनके खाते में 14,000 रुपये जमा किए गए।
यह भी पढ़ें: Lalit Manchanda Suicide: बॉलीवुड एक्टर ललित मनचंदा ने की खुदकुशी, डिप्रेशन और आर्थिक तंगी से थे परेशान
3 महीने में 3 बार प्रसव दर्ज, 4,200 रुपये का भुगतान
आरती नामक महिला के 3 महीने में 3 बार प्रसव दर्ज किया गया, जिसके लिए 4,200 रुपये का भुगतान हुआ। ऑडिट रिपोर्ट में 2021-2024 के बीच 38.95 लाख रुपये का फर्जी भुगतान पाया गया, जिसमें सबसे ज्यादा 19.65 लाख रुपये की गड़बड़ी फतेहाबाद सीएचसी में मिली।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिख है कि भाजपा राज में धांधली और भ्रष्टाचार का ये कमाल है कि कहीं मतदाता सूची में 37 मतदाताओं का एक पिता दर्ज है और अब ‘जननी सुरक्षा योजना’ में इस फ़र्ज़ीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है कि 20 से अधिक महिलाओं ने एक साल में 3 ही नहीं, 5-5 बार बच्चों को जन्म दिया है। ये रिकॉर्ड दर्ज है, जिसका असली मक़सद ये है कि शासन-प्रशासन मिलजुल कर इस योजना का पैसा खा सके। ये है भाजपा की योजनाओं और फर्जी आंकड़ों का सच।
भाजपा राज में धांधली और भ्रष्टाचार का ये कमाल है कि कहीं मतदाता सूची में 37 मतदाताओं का एक पिता दर्ज है और अब ‘जननी सुरक्षा योजना’ में इस फ़र्ज़ीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है कि 20 से अधिक महिलाओं ने एक साल में 3 ही नहीं 5-5 बार बच्चों को जन्म दिया है, ये रिकॉर्ड दर्ज है, जिसका असली… pic.twitter.com/oB7yXBGBYG
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 22, 2025
क्या है जननी सुरक्षा योजना?
JSY (Janani Suraksha Yojana) केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसके तहत गरीब गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद 1,400 से 6,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। इसका उद्देश्य संस्थागत प्रसव (हॉस्पिटल में डिलीवरी) को बढ़ावा देना है ताकि मातृ-शिशु मृत्यु दर कम हो। लेकिन फर्जी दावों के कारण यह योजना घोटालों की शिकार हो रही है।
प्रशासन ने क्या कार्रवाई की?
आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच चल रही है और गबन किए गए धन की वसूली की जाएगी। यह योजना गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद वित्तीय सहायता देने के लिए चलाई जाती है, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों और बिचौलियों ने इसका गलत फायदा उठाया।
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख को जारी हो होगा 54 लाख छात्रों का रिजल्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Proxima-Nova-Condensed-1.webp)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) के 54 लाख से अधिक छात्रों के लिए बड़ी खबर है UPMSP इसी अप्रैल के महीने में 24 अप्रैल के बाद किसी भी दिन परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें