Advertisment

Lucknow JPNIC Project Scam: LDA को 30 साल में चुकाने पड़ेंगे JPNIC निर्माण में खर्चे ₹821 करोड़, कमेटी करेगी संचालन

Uttar Pradesh UP JPNIC Project Update;: लखनऊ स्थित JPNIC भवन अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अधीन होगा। योगी सरकार ने इसके 821 करोड़ रुपये के खर्च की भरपाई 30 वर्षों में एलडीए से कराने का निर्णय लिया है।

author-image
Shaurya Verma
UP JPNIC Project Scam Lucknow LPA Yogi Adityanath Government hind news zxc

हाइलाइट्स

  • JPNIC अब एलडीए के अधीन, 821 करोड़ खर्च चुकाएगा
  • दिसंबर 2026 तक पूरा होगा निर्माण और संचालन शुरू
  • कन्वेंशन हॉल, स्पोर्ट्स, म्यूजियम समेत कई सुविधाएं
Advertisment

रिपोर्ट- आलोक राय 

Lucknow JPNIC Project Scam: हाल ही में हुई यूरी कैबिनेट बैठक में लखनऊ में बने जनेश्वर मिश्र पार्क के पास बनी भव्य JPNIC (Janseshwar Mishra Park International Center) बिल्डिंग को सरकार द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) को सौंप दिया गया था।

अब योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार (Former UP Goverment Akhilesh) द्वारा बनवाए गए इस प्रोजेक्ट में आए 821 करोड़ रुपए के निर्माण खर्च को एलडीए (Lucknow Development Authority) 30 वर्षों में सरकार को वापस करेगा। साथ ही सेंटर के बचे हुए अधूरे कार्यों को भी एलडीए ही पूरा करेगा।

150 करोड़ खर्च करेगा एलडीए (LDA)

LDA ने बताया कि JPNIC (Janseshwar Mishra Park International Center) मल्टीस्टोरी मल्टीपर्पज सेंटर में अब भी कई कार्य अधूरे हैं। इन कार्यों को पूरा करने के लिए 150 करोड़ का खर्च आएगा जो LDA को अपनी जेब से देगा। इसमें टेक्निकल इंस्टॉलेशन (Technical installation), स्टाफ की भर्ती (staff recruitment), इंटीरियर वर्क (Interior Work) और जरूरी सुविधाओं को चालू करना शामिल है।

Advertisment

डेढ़ साल में शुरू होगा संचालन

JPNIC (Janseshwar Mishra Park International Center) भवन पिछले 8 साल से बंद था, जिससे उसकी काफी सुविधाएं अब जर्जर हालत में आ चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, दिसंबर 2026 तक इसका संपूर्ण निर्माण कार्य और संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

संचालन के लिए बनेगी उच्च स्तरीय कमेटी

एलडीए वीसी (LDA VC) की अध्यक्षता में एक विशेष संचालन कमेटी (LDA Special Steering Committee) बनाई जाएगी, जिसमें वित्तीय (finance) और तकनीकी सलाहकार शामिल होंगे। यह कमेटी तय करेगी कि सेंटर का संचालन प्राधिकरण खुद करे या इसे पीपीपी (Public Private Partnership) मॉडल के तहत निजी हाथों में सौंपा जाए।

जानिए क्या-क्या सुविधाएं होंगी JPNIC में

कन्वेंशन हॉल: 2000 सीटों की क्षमता

कॉन्फ्रेंस हॉल: 1477 सीटें

स्विमिंग और डाइविंग पूल: अंतरराष्ट्रीय मानकों पर

स्पोर्ट्स ब्लॉक: टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वैश, टेबल टेनिस

ओपन रेस्टोरेंट और हेलिपैड

16 लिफ्ट, 10 एसकेलेटर, 600 कार पार्किंग

सेंट्रल AC, WiFi, CCTV, 100% पावर बैकअप

संस्कृति, सेहत और तकनीक का संगम

यह सेंटर सिर्फ एक कॉन्फ्रेंस हब नहीं होगा, बल्कि लखनऊ की संस्कृतिक विरासत, स्वास्थ्य और तकनीकी विकास का भी केंद्र बनेगा। इसमें संग्रहालय, पुस्तकालय, योग केंद्र, ओपन-एयर थिएटर, हेल्थ क्लब, स्पा और जिम जैसी सुविधाएं भी होंगी।

Advertisment

UP Aaj ka Mausam: पश्चिम यूपी में येलो अलर्ट जारी, पूर्व में चिलचिलाती धूप और उमस से हाल बेहाल 

UP weather updates aaj ka masuam heavy rain alert in 10 western districts zxc

उत्तर प्रदेश में मानसून इस समय दो अलग-अलग रूप दिखा रहा है। जहां एक ओर पश्चिमी यूपी के जिलों में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर पूर्वी और अवध क्षेत्र के जिलों में भीषण उमस और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

akhilesh yadav Lucknow news cm yogi adityanath samajwadi UP Cabinet Decision up cabinet Lucknow Nagar Nigam LUCKNOW DEVELOPMENT AUTHORITY big decisions of up cabinet Lucknow JPNIC Project Scam: Janseshwar Mishra Park International Center लखनऊ विकास प्राधिकरण Lucknow Dvelopment Authority JPNIC Control goes to LDA LDA Special Steering Committee Former UP Goverment Akhilesh LDA (Public Private Partnership Lucknow JPNIC Building
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें