Advertisment

UP Jobs News: यूपी के युवाओं के लिए खुलेंगे रोज़गार के अवसर, जल्द बनेंगी दूसरी फ्लैट सर्फेस्ड फैक्ट्री

UP Jobs News: उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। जल्द ही झाँसी में एक नया ट्रेनिंग सेंटर...

author-image
Bansal news
UP Jobs News: यूपी के युवाओं के लिए खुलेंगे रोज़गार के अवसर, जल्द बनेंगी  दूसरी फ्लैट सर्फेस्ड फैक्ट्री

UP Jobs News: उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। जल्द ही झाँसी में एक नया ट्रेनिंग सेंटर और फ्लैट सर्फेस्ड फैक्ट्री बनाई जाएगी। इसमें एक ही जगह में एक साथ कई उद्यम खुलेंगे। योगी सरकार ने दोनों ही कामों के लिए बजट भी दे दिया है। अब इस काम की शुरुवात जल्द से जल्द हो जाएगी। इस काम की निगरानी की जिम्मेदारी झाँसी मंडल के उद्योग विभाग को दी गयी है। सूत्रों के अनुसार इस वर्ष के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Heatwave Index IMD: अगले साल तक खुद का समग्र सूचकांक जारी करेगा IMD, जाने क्या है नया अलर्ट

ट्रेनिंग सेंटर से युवाओं को मिलेगा रोजगार

फैक्ट्री के पास एक ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जाएगा। इस ट्रेंनिंग सेंटर में फैक्ट्रियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए युवाओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उद्योग विभाग के एक्सपर्ट्स युवाओं को ट्रेनिंग देंगे और ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद युवाओं को इन फैक्ट्रियों में नौकरी मिलेगी। इससे युवाओं के कौशल के साथ-साथ रोजगार का भी संकट भी दूर होगा।

यह भी पढ़ें: Zoom Telephone Licence: जूम को मिला पूरे देश के लिए टेलीफोन का लाइसेंस, जाने पूरी खबर

Advertisment

कई फैक्ट्रियां होगी संचालित

झांसी के उद्योग विभाग के उपायुक्त मनीष चौधरी ने बताया कि कोछाभंवर में एक पुरानी पॉटरी फैक्ट्री है। जोकि लंबे समय से बंद पड़ी है। इस फैक्ट्री को रिनोवेट कर के यहां फ्लैट सर्फेस फैक्ट्री और ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। फ्लैट सर्फेस फैक्ट्री में एक साथ कई फैक्ट्रियां संचालित हो सकती हैं। यह कई फ्लोर का होगा और उद्यम लगाने वाला व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार फैक्ट्री किराए पर ले सकेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, बैटरी, कपड़े, होजरी जैसे सामान की यहां फैक्ट्री लगाई जा सकेगी।

ये भी पढ़ें:

 Manobala Passed Away: नहीं रहे तमिल के दिग्गज एक्टर मनोबला, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Congress Candidate Ashok Kumar Rai Raid: ये कैसे रखा धन ! पेड़ पर डिब्बे में रखे करोड़ों रूपए, सामने आया वीडियो

Advertisment

Bank of Baroda Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में विभिन्न पदों पर भर्ती, 17 मई, 2023 तक करेंआवेदन

UP News employment UP Jobs News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें