UP Jobs 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बम्पर पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर एनालिस्ट (खाद्य) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई है. वहीं शुल्क समायोजन व आवेदन पत्र में संशोधन 22 मई तक किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं
मुखपृष्ठ पर, ‘लाइव विज्ञापन’ खंड पर क्लिक करें।
इसके बाद जूनियर एनालिस्ट के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं
आवेदन पत्र भरें
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें
इतनी मिलेगी सैलरी
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट फूड सैलरी के तहत चयनित उम्मीदवारों को 8300- 34800 पे बैंड के तहत 4200 ग्रेड पे का वेतन दिया जएगा. इसमें उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35400-112400 रूपए प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.
योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का कॉमर्स में ग्रेजुएट (बीकॉम) होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को O लेवल एग्जाम पास होना भी जरूरी है. उम्मीदवार के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना जरूरी है.
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
जाने कुल वैकेंसी
कुल यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट भर्ती के तहत वैकेंसी 417 हैं, जिनमें अनारक्षित पद 168 हैं. वहीं एससी के लिए 87, एसटी के लिए 7, ओबीसी के लिए 114 एवं ईडब्लूएस के लिए 41 पद आरक्षित हैं.