Advertisment

Success Story: झांसी के रामकांत ने नेशनल सेलिंग कम्पटीशन में जीता कांस्य पदक, बोट रेस में हासिल किया तीसरा स्थान

Jhansi Boy won bronze medal at national sailing competition: झांसी के मडोरा खुर्द गांव के 16 वर्षीय रामकांत ने मुंबई में हुई नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। गोवा नेवी स्पोर्ट्स कंपनी में प्रशिक्षण ले रहे रामकांत की इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।

author-image
Bansal news
UP Jhansi Ramakant won bronze medal national sailing competition Mumbai

रिपोर्ट- अमित रावत

हाइलाइट्स

  • झांसी के रामकांत ने नेशनल सेलिंग में कांस्य पदक जीता
  • 16 वर्षीय रामकांत ने ILCA 4 बोट क्लास में दिखाया दम
  • छोटे गांव से निकलकर रामकांत ने राष्ट्रीय स्तर पर बिखेरा जलवा
Advertisment

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक छोटे से गांव मडोरा खुर्द, तहसील मोंठ के 16 वर्षीय युवा रामकांत ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन कर दिया है। रामकांत ने हाल ही में मुंबई के एचबीटीसी मार्वे में आयोजित यूथ नेशनल सेलिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर झांसी को गौरवान्वित किया।

यह प्रतियोगिता 3 से 10 मई तक आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के 31 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आठ चुनौतीपूर्ण रेसों में रामकांत ने ILCA 4 बोट क्लास में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।

रामकांत इस समय गोवा नेवी बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी में नियमित रूप से प्रशिक्षण ले रहे हैं और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करना उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।

Advertisment

गांव में खुशी का माहौल

रामकांत की इस उपलब्धि पर उनके गांव मडोरा खुर्द में जश्न जैसा माहौल है। परिवार के साथ-साथ गांववासी, प्रधान और शिक्षक सभी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रामकांत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बहन, कोच और गोवा नेवी स्पोर्ट्स कंपनी को दिया। उन्होंने कहा, "मेरा सपना है कि एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का झंडा गर्व से लहराऊं।"

रामकांत का बैकग्राउंड

रामकांत के पिता का नाम ब्रजकिशोर और दादा का नाम धनिराम वंशकार है। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामकांत की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि सपने किसी सुविधा के मोहताज नहीं होते, बस जरूरत होती है जुनून और मेहनत की।

Advertisment

इस युवा प्रतिभा ने यह दिखा दिया कि छोटे गांवों से निकलकर भी राष्ट्रीय मंच पर चमका जा सकता है, बस आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास जरूरी है।

UP News: IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव का लखनऊ में निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

UP Lucknow IFJW national President K Vikram Rao Passed away CM Yogi zxc

वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव का सोमवार 12 मई सुबह लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 80 वर्षीय राव सांस की तकलीफ से जूझ रहे थे और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

UP News Jhansi news Youth National Sailing Competition Ramakant Success Story ILCA 4 boat class Goa Navy Sports Training
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें