/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Jhansi-12th-class-student-missing-25-days-news-zxc.webp)
रिपोर्ट- अमित रावत
हाइलाइट्स
- झांसी में 12वीं का छात्र 25 दिन से लापता, पुलिस खाली हाथ
- बेटे की तलाश में मां ने डीआईजी से लगाई इंसाफ की गुहार
- गुमशुदगी दर्ज पर कार्रवाई नहीं, मां दर-दर भटकने को मजबूर
Jhansi 12th grade student missing: झांसी में 12वीं कक्षा का छात्र बीते 25 दिनों से लापता है, लेकिन पुलिस अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा सकी है। अपने बेटे की तलाश में एक मां दर-दर की ठोकरें खा रही है और अब उसने डीआईजी से गुहार लगाई है। लापता छात्र की मां ने कहा कि पुलिस अपराधियों को तो पानी से भी निकाल लाती है, लेकिन उसके बेटे की तलाश में अब तक नाकाम साबित हो रही है।
गुमशुदगी दर्ज, कार्रवाई शून्य
पीड़िता प्रियंका गुप्ता, निवासी मेहंदी बाग, ने बताया कि उसके बेटे वंश गुप्ता की गुमशुदगी 25 अप्रैल को शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद न तो छात्र का कोई सुराग मिला और न ही पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की गई।
डीआईजी से लगाई इंसाफ की गुहार
परेशान मां अधिकारियों की चौखट पर फूट-फूटकर रोती रही। अंततः थक-हार कर उसने डीआईजी से मुलाकात कर बेटे को जल्द से जल्द खोजने की मांग की है। मां का कहना है कि बेटे के बिना उसकी दुनिया सूनी हो गई है और वह हर पल बस उसके लौटने का इंतजार कर रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Aligarh News: अलीगढ़ में ट्रेनों में जेवरात चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, GRP ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Aligarh-GRP-busted-jewellery-stealing-gang-5-arrested-updates.webp)
रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अलीगढ़ जीआरपी ने ट्रेनों में जेवरात चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई के तहत की गई, जिसमें करीब ₹10.10 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें