UP JEECUP 2025: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा निदेशालय ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (JEECUP 2025) के लिए आवेदन की लास्ट डेट को बढ़ाकर अब 10 मई 2025 कर दिया है। जिन छात्रों ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, उनके पास अब एक और मौका है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।
पात्रता (Eligibility Criteria)
- उम्मीदवार ने जिस कोर्स के लिए आवेदन करना है, उससे संबंधित क्षेत्र में 10वीं, 12वीं, बीएससी, बीई या बीटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- आवेदक की आयु 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम 14 साल होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 2011 या उससे पहले हुआ हो।
ऐसे अप्लाई करें
- jeecup.admissions.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- “Online Application Form Submission for JEECUP – 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- फ्रेश रजिस्ट्रेशन लिंक से नए यूजर के रूप में खुद को पंजीकृत करें।
- लॉगिन करके मांगी गई जानकारियां भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें और फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹300 आवेदन शुल्क देना होगा।
- जबकि एससी और एसटी वर्ग के लिए यह शुल्क ₹200 निर्धारित किया गया है।
परीक्षा तिथियां व एडमिट कार्ड
- JEECUP 2025 की परीक्षा 20 मई से 28 मई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
- एडमिट कार्ड 14 मई 2025 से वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।
- परिणाम (Result) की संभावित घोषणा 10 जून 2025 को की जा सकती है।
RTE Admission 2025: आरटीई के तहत नि:शुल्क शिक्षा के लिए पहले चरण की लॉटरी प्रक्रिया पूरी, जानें कब और कैसे होगा अगला चरण
RTE Admission 2025-26: छत्तीसगढ़ में शिक्षा का सपना संजोए हजारों बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 (RTE) के तहत पहले चरण की लॉटरी प्रक्रिया सोमवार, 5 मई को संपन्न हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..