Advertisment

UP Triple Murder: पिता और दो बेटों की हथौड़े से कूचकर हत्या, CCTV का DVR गायब, तिहरे हत्याकांड से हिला जौनपुर

UP Triple Murder: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पिता और उसके दो बेटों को वर्कशॉप में सोते समय रॉड और हथौड़े से सिर कूचकर मार डाला गया। सोमवार सुबह घटना का खुलासा हुआ, जब एक रिश्तेदार नाश्ता लेकर वर्कशॉप पहुंचा।

author-image
anurag dubey
UP Triple Murder: पिता और दो बेटों की हथौड़े से कूचकर हत्या, CCTV का DVR गायब, तिहरे हत्याकांड से हिला जौनपुर

रिपोर्टर - विद्याधर राय,जौनपुर

हाइलाइट्स 

  • वर्कशॉप में सोते समय रॉड और हथौड़े से सिर कुचला
  •  CCTV का DVR भी गायब
  • परिजनों के आने से पहले ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Advertisment

UP Triple Murder: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पिता और उसके दो बेटों को वर्कशॉप में सोते समय रॉड और हथौड़े से सिर कूचकर मार डाला गया। सोमवार सुबह घटना का खुलासा हुआ, जब एक रिश्तेदार नाश्ता लेकर वर्कशॉप पहुंचा।

घटना जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव की है, जहां मृतक लालजी (50) अपने दो बेटों यादवीर (32) और गुड्डू (25) के साथ कचगांव अंडरपास के पास स्थित अपनी चूड़ी पॉलिशिंग वर्कशॉप पर रविवार की रात काम के चलते रुक गए थे।

सुबह मिला खून से सना मंजर

सुबह जब परिवार का एक सदस्य वर्कशॉप पर नाश्ता देने पहुंचा तो वहां का दृश्य देख सन्न रह गया। चारों ओर खून फैला था और तीनों की लाशें खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के आने से पहले ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे नाराज होकर परिजनों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। बाद में पुलिस के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

Advertisment

मौके से गायब मिला CCTV DVR

पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल की बारीकी से जांच कराई। वर्कशॉप से हथौड़ा बरामद हुआ है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। साथ ही वर्कशॉप में लगा CCTV का DVR भी गायब था।SP ने आशंका जताई है कि हत्या किसी जानकार व्यक्ति द्वारा ही की गई है, क्योंकि DVR को आलमारी का ताला खोलकर निकाला गया है।

पुलिस ने जांच के लिए टीमें गठित की

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं। परिवार से पूछताछ की जा रही है और शक के दायरे में आने वाले सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल वर्कशॉप और आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है, और हत्या के कारणों व आरोपियों की तलाश जारी है।

Ghaziabad Mob Attacked: आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान बवाल, फायरिंग में कांस्टेबल की मौत, पुलिस पर पथराव और गोलीबारी

Advertisment

मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में वांछित आरोपी को पकड़ने गई नोएडा और मसूरी पुलिस की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने पत्थरबाजी और फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से नोएडा पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Triple Murder Case Jaunpur News in Hindi Latest Jaunpur News in Hindi Jaunpur Hindi Samachar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें