Jaunpur UP: यूपी का जौनपुर जिला एक तरफ अटाला मस्जिद-मंदिर विवाद को लेकर देशभर में चर्चाओं में छाया हुआ है। इसमें हिंदू पक्ष की ओर से मस्जिद को देवी मंदिर बताया जा रहा है। तो वहीं, दूसरी ओर एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें केराकत का गांव डेहरी में कुछ मुस्लिमों ने अपने नाम के आगे हिंदू ब्राह्मण टाइटल (UP Muslim Name Hindu Title) दुबे/पांडे/शुक्ला लगाना शुरू कर दिया है।
याद रखना चाहते हैं पुरखो की विरासत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गांव के मुसलमानों का कहना है कि उनके पूर्वज हिंदू ब्राह्मण थे और वह उनकी विरासत को याद रखना चाहते हैं। इसलिए वे लोग अपने नाम के आगे अपने पुरखों की जाति को लिख रहे हैं। कुछ अपने नाम के साथ दुबे तो कोई मिश्रा और शुक्ला लगा रहा है।
पूजा भी करते हैं ये मुसलमान
गांव के दो लोगों ने अभी ऐसा किया है, इनमें एक ने अपना नाम मोहम्मद आजम दुबे रख लिया तो वहीं दूसरे ने नौशाद अहमद पांडे रख लिया है। बताया जा रहा है कि अपने नाम के साथ हिंदू टाइटल लगाने वाले ये मुस्लिम भगवान की पूजा भी करते हैं। ये मुस्लिम भगवान राम की पूजा करते हैं। इसके साथ ही गाय को माता मानकर उनकी सेवा करते हैं। हालांकि इन दोनों मुस्लिमों के अलावा गांव के किसी और शख्स ने नाम के आगे हिंदू टाइटल नहीं लगाया है।
परिवार वालों ने जताई सहमति
UP Muslim Name Hindu Title: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने नाम के साथ हिंदू टाइटल जोड़ने वाले दोनों लोगों के परिवार वाले भी उनका समर्थन कर रहे हैं. उनके परिवार के लोग भी भगवान की पूजा करते हैं। हालांकि परिवार के किसी और शख्स ने अपने नाम के आगे हिंदू टाइटल नहीं जोड़ा है। लेकिन इनके द्वारा दावा किया जा रहा है कि भविष्य में कई लोग अपने नाम के आगे अपने पुरखों का टाइटल लगा सकते हैं।
बीजेपी को खुश करने का जरिया
वहीं, जौनपुर के अन्य मुस्लिम बाहुल गांव के लोग हिंदू टाइटल लगाने वालों का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा करने वाले लोग सिर्फ सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को खुश करना चाहते हैं। उनका इरादा सरकार को खुश करने का है, जिससे उन्हें कुछ फायदा मिल सके और वह मीडिया की सुर्खियों में आ सकें।
ये भी पढ़ें: Gujarat Muslim Teacher: मुस्लिम व्यक्ति ने हिंदू महिला के नाम की 50 लाख की संपत्ति, जानें इसके पीछे क्या रही वजह?
शादी के कार्ड पर लिखा ब्राह्मण टाइटल
नौशाद अहमद ने शादी के कार्ड पर नौशाद अहमद दुबे (UP Muslim Name Hindu Title) लिखकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनका कहना है कि उनके पूर्वज पूर्व में हिंदू थे, इसलिए अब वह अपने नाम के साथ अपने गोत्र का नाम भी लिख रहे हैं। इसे लेकर पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग नौशाद के परिवार से मिलने आ रहे हैं।
लाल बहादुर दुबे से हुए थे लाल मोहम्मद
वहीं मामले में नौशाद अहमद दुबे ने बताया कि सात पीढ़ी पहले हमारे पूर्वजों में से एक लाल बहादुर दुबे से हमारे लोग हिंदू से मुसलमान में कनवर्ट हुए थे और वो अपना नाम लाल मोहम्मद लिखने लगे थे। यहां ज्यादातर लोग आजमगढ़ के रानी की सराय से आए थे। वह अपने पूवर्जों के बारे में फिलहाल पता कर रहे हैं, सामने आने पर जल्द ही समाज के सामने लाकर रखेंगे।
नौशाद ने एक दूसरा उदाहरण देते हुए कहा कि आजमगढ़ के मार्टिनगंज तहसील के एक गांव बीसवां है जहां सुभाष मिश्रा के करीबी 14 पीढ़ी पहले मिश्रा से शेख हुए थे। वहां के दोनों परिवार मिश्रा और शेख को लोग जानते हैं कि पूर्व में वो मिश्रा यानी हिन्दू थे इसलिए दोनों परिवार आज भी सौहार्द के माहौल में रह रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Politics: Iltija Mufti के बयान पर भड़कीं Usha Thakur, कहा- हिन्दू अपने घर में एक डंडा, दो तलवार रखें