हाइलाइट्स
- जौनपुर में रेलवे ट्रैक पर ड्रम रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम
- सतर्क ग्रामीण की सूचना से बड़ा रेल हादसा टला, दो आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, रेलवे ने ट्रैक सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश
Jaunpur Conspiracy: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के औंका गांव के पास बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। सराय हरखू और श्रीकृष्णा नगर स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर अराजक तत्वों ने लोहे का ड्रम रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची थी। लेकिन समय रहते घटना को टाल दिया गया।
स्थानीय नागरिक की सतर्कता से बची जानें
एक ग्रामीण की नजर रेलवे लाइन पर रखे लोहे के ड्रम पर पड़ी। उसने तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।
रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ड्रम को समय रहते हटा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे विभाग में इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रेलवे एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। आरपीएफ की टीम भी जांच में शामिल हुई।
दो आरोपी गिरफ्तार
गांव के ही अफजल अली उर्फ सोनू और अफजल अली को उनके घर से सुबह सोते समय गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के अनुसार, पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
रेलवे सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ी
दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। रेलवे विभाग ने इस घटना के बाद ट्रैक की निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Meerut Beard Controversy: दाढ़ी पसंद न आने पर पत्नी देवर संग हुई फरार, पति ने कहा – दाढ़ी के लिए 10 बीवी भी कुर्बान
उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। यहां शाकिर नामक युवक की पत्नी अर्शी सिर्फ इसलिए अपने देवर साबिर के साथ फरार हो गई क्योंकि उसे शौहर की दाढ़ी पसंद नहीं थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें