Advertisment

Jalaun Abusive Inspector: गालीबाज दरोगा, SI और सिपाही को दी भद्दी- भद्दी गालियां, ट्रांसफर के बाद भी नहीं हुई रिलीविंग

Jalaun Abusive Inspector:  जालौन जनपद का नदीगांव थाना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां के थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी पर गंभीर आरोप लगे हैं।

author-image
anurag dubey
Jalaun Abusive Inspector: गालीबाज दरोगा, SI और सिपाही को दी भद्दी- भद्दी गालियां, ट्रांसफर के बाद भी नहीं हुई रिलीविंग

रिपोर्ट- अरुण सेंगर-जालौन

हाइलाइट्स 

  • गालीबाज थानाध्यक्ष का ऑडियो वायरल
  • अधीनस्थ SI और सिपाही को दी भद्दी भद्दी गालियां
  • ट्रांसफर होने के बावजूद नहीं हो रही रिलीविंग
Advertisment

Jalaun Abusive Inspector:  जालौन जनपद का नदीगांव थाना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां के थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने ही अधीनस्थ एसआई और सिपाही को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सुने जा सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक दिव्य प्रकाश तिवारी का गैर जनपद स्थानांतरण हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक उनकी रिलीविंग नहीं हुई है। यही कारण है कि वह खुले तौर पर मनमानी करते हुए अपने अधीनस्थों को नीचा दिखाने और अपमानित करने से बाज नहीं आ रहे। वायरल ऑडियो के बाद स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। थाने में तैनात कर्मचारियों का कहना है कि अधीनस्थों को गाली देना और बेइज्जत करना तिवारी की आदत बन चुकी है। कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन डर और दबाव के चलते कोई भी पुलिसकर्मी उनके खिलाफ खुलकर आवाज नहीं उठा पा रहा है। कर्मचारियों को यह आशंका सता रही है कि यदि उन्होंने विरोध किया तो उनके खिलाफ ही कोई गलत कार्रवाई कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: U P Madarsa Board: UP मदरसा बोर्ड में बड़ा बदलाव, आरपी सिंह की छुट्टी, अंजना सिरोही को बनाया गया नया रजिस्ट्रार

Advertisment

खुलेआम गालियां देना कहां तक न्यायसंगत

यह मामला अब पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है। आखिर एक थानाध्यक्ष द्वारा अधीनस्थों को खुलेआम गालियां देना कहां तक न्यायसंगत है? क्या यह कानून और अधिकारीपन की मर्यादा के दायरे में आता है? यदि अधीनस्थों को ही इस तरह अपमानित किया जाएगा तो वे निष्पक्ष और निडर होकर अपने कर्तव्यों का पालन कैसे कर पाएंगे? वहीं, आम जनता का भी कहना है कि यदि एक अधिकारी अपने ही मातहतों से इस तरह का व्यवहार करता है तो आम नागरिकों के साथ उसके व्यवहार की कल्पना सहज ही की जा सकती है। इससे पुलिस की छवि धूमिल होती है और जनता का विश्वास डगमगाने लगता है।

यह भी पढ़ें: Humanoid Robot: खोजी गई नई तकनीक, अब रोबोट पैदा करेंगे बच्चें, आखिर कैसे ? क्या है तकनीक, इसमें कितनी आएगी लागत

पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग

स्थानीय लोगों व थाने के कर्मचारियों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही गालीबाज दरोगा पर कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग न कर सके। फिलहाल यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी की निगाहें अब पुलिस विभाग के आला अधिकारियों पर टिकी हैं कि वे इस गालीबाज थानाध्यक्ष के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं।

Advertisment

Elvish Yadav VS Bhau Gang: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर किसने कराई फायरिंग, सोशल मीडिया के लोगों को भी वॉर्निंग

यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) के घर पर भाऊ गैंग (Bhau Gang) के नाम से फायरिंग की गई। गैंग ने दीवार पर लिखा कि एल्विश ने सट्टा एप (Betting App) का प्रमोशन कर कई घर बर्बाद किए हैं। साथ ही बाकी सोशल मीडिया क्रिएटर्स (Social Media Creators) को भी वॉर्निंग दी गई है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस जांच में जुट गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Jalaun Abusive Inspector: Jalaun" + "abusive SHO" + "viral audio abusive SHO
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें