Advertisment

UP Jail Manual Change: 81 साल हो गया है बड़ा बदलाव ! अब महिला बंदी कर सकेगी जेलों में श्रृंगार

81 साल पुराने जेल मैनुअल में बड़ा बदलाव कर दिया है जिसके साथ अब जेल में बंद महिला बंदियों को शृंगार करने से लेकर हर सुविधा का मौका मिलेगा।

author-image
Bansal News
UP Jail Manual Change: 81 साल हो गया है बड़ा बदलाव ! अब महिला बंदी कर सकेगी जेलों में श्रृंगार

उत्तरप्रदेश। UP Jail Manual Change इस वक्त की खास खबर योगी सरकार के राज से सामने आ रही है जहां पर 81 साल पुराने जेल मैनुअल में बड़ा बदलाव कर दिया है जिसके साथ अब जेल में बंद महिला बंदियों को शृंगार करने से लेकर हर सुविधा का मौका मिलेगा।

Advertisment

जानें क्या किया सरकार ने बदलाव

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह ACS अवनीश अवस्थी ने इस बदलाव को लेकर बताया कि, योगी सरकार पॉजिटिव दिशा में काम करना चाहती है। जेल मैन्युअल में बदलाव के पीछे का मकसद हर स्तर पर सुधार करना है। इसके लिए यह नया फैसला लिया है जिसके तहत अब महिला बंदी जेलों में भी मंगलसूत्र पहन सकती हैं। बालों में शैंपू कर सकती हैं। उनके बाल काटने की व्यवस्था भी होगी। अब साड़ी की जगह वे मनपसंद कपड़े खासतौर पर सलवार-सूट भी पहन सकती हैं।इतना ही नहीं जेल में जो बच्चा पैदा होगा उसका नामकरण संस्कार वहीं होगा। यह काम उसके धर्म के हिसाब से धर्मगुरु करेंगे। इतना ही नहीं, सरकार उनकी पढ़ाई-लिखाई और खानपान की व्यवस्था भी करेगी। जेल में बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रन पार्क भी बनाया जाएगा।

1941 में बना था मैन्यूअल

आपको बताते चलें कि,यह जेल मैन्युअल 1941 में बना था जो अंग्रेज और राजा-रजवाड़ों के जमाने से बना हुआ था। वही पर इस बदले हुए नियम में हिंदू धर्म का कोई त्योहार होगा, तो खीर बनेगी। मुस्लिम धर्म के लोगों का अगर त्योहार हुआ, तो खजूर और फल की व्यवस्था की जाएगी।इसमें जेल सिक्योरिटी की भी व्यवस्था की जा रही है ।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें