UP Income Tax Raid: यूपी में आज सुबह गोरखपुर-लखनऊ समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। टीम ने सिविल लाइंस स्थित आवास और कार्यालयों में दबिश की है। यहां पर इनकी जांच जारी है। जानकारी के अनुसार अभिषेक अग्रवाल और आनंद मिश्रा के घर पर ये छापेमारी चल रही है। इनके रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल कारोबार से जुड़े समूह के लेन-देन का ब्यौरा खंगाला जा रहा है।
सुबह से चल रही कार्रवाई
आपको बता दें आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह शहर के पांच व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आवास पर छापा मारा है। जिसमें एक फ्लोर मिल संचालक, एक होटल क्लब उद्यमी, एक आटोमोबाइल सेक्टर, रियल ईस्टेट और एक अन्य व्यापारी के यहां छापा बताया जा रहा है। सुबह आठ बजे दिल्ली और लखनऊ की टीम एक साथ इन प्रतिष्ठानों पर पहुंची और छापे की कार्रवाई शुरु कर दी।