Advertisment

UP Income Tax Raid: यूपी के गोरखपुर में आर्बिट ग्रुप पर आयकर विभाग का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम

UP Income Tax Raid: यूपी के गोरखपुर में आर्बिट ग्रुप पर आयकर विभाग का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम up-it-raid-gorakhpur-lakhnow-income-tax-ka-chhapa-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
UP-IT-Raid-News

UP-IT-Raid-News

UP Income Tax Raid: यूपी में आज सुबह गोरखपुर-लखनऊ समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। टीम ने सिविल लाइंस स्थित आवास और कार्यालयों में दबिश की है। यहां पर इनकी जांच जारी है। जानकारी के अनुसार अभिषेक अग्रवाल और आनंद मिश्रा के घर पर ये छापेमारी चल रही है। इनके रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल कारोबार से जुड़े समूह के लेन-देन का ब्यौरा खंगाला जा रहा है।

Advertisment

सुबह से चल रही कार्रवाई

आपको बता दें आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह शहर के पांच व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आवास पर छापा मारा है। जिसमें एक फ्लोर मिल संचालक, एक होटल क्लब उद्यमी, एक आटोमोबाइल सेक्टर, रियल ईस्टेट और एक अन्य व्यापारी के यहां छापा बताया जा रहा है। सुबह आठ बजे दिल्ली और लखनऊ की टीम एक साथ इन प्रतिष्ठानों पर पहुंची और छापे की कार्रवाई शुरु कर दी।

UP News UP Income Tax Raid UP IT Raid
Advertisment
चैनल से जुड़ें