/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-IRS-Yogendra-Mishra-writes-letter-DGP-CM-Yogi-requesting-transfer-IPS-Raveena-Tyagi-zxc.webp)
रिपोर्ट- आलोक राय
हाइलाइट्स
- IRS योगेंद्र मिश्रा ने IPS रवीना के ट्रांसफर की मांग
- मीडिया ट्रायल की साजिश में IPS रवीना पर आरोप
- परिवार को धमकी, पत्नी ने दी पुलिस को तहरीर
IRS Gaurav Garg Controversy: लखनऊ में प्रशासनिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के वरिष्ठ अधिकारी योगेंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) और मुख्यमंत्री को एक विस्तृत चिट्ठी लिखकर आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी को लखनऊ से तत्काल बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है।
योगेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि आईपीएस रवीना त्यागी उनके खिलाफ साजिशन मीडिया ट्रायल की सूत्रधार हैं और वह एक "कन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट" (हितों के टकराव) वाली स्थिति में हैं।
मीडिया ट्रायल-सर्विलांस एक्सेस का आरोप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/psot-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Post-2.webp)
चिट्ठी में उन्होंने उल्लेख किया कि रवीना त्यागी इस समय डीसीपी इंटेलिजेंस के पद पर कार्यरत हैं। जिसके अंतर्गत उनके पास सर्विलांस सिस्टम और फील्ड इंटेलिजेंस तक सीधी पहुंच है। यही नहीं, वह पहले सेंट्रल ज़ोन की भी डीसीपी रह चुकी हैं, जिसके अंतर्गत कोतवाली हज़रतगंज आता है – वही थाना जहां उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
परिवार को टारगेट करने की कोशिश
योगेंद्र मिश्रा ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि उनके परिवार को लगातार टारगेट किया जा रहा है और उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कानपुर स्थित अपने आवास पर बिना सूचना के पुलिस के पहुँचने और उन्नाव में उनकी बच्ची का अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछा किए जाने जैसी घटनाओं का भी जिक्र किया है।
पत्नी ने पुलिस कमिश्नर को दी तहरीर
इसी मामले में आज ही योगेंद्र मिश्रा की पत्नी नेहा द्विवेदी ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर औपचारिक तहरीर भी दी है। इस मामले ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।
मैनपुरी अश्लील वायरल वीडियो केस में नया मोड़: शुभम गुप्ता की पत्नी का ससुराल वालों पर मारपीट-दहेज का आरोप, मुकदमा दर्ज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Mainpuri-BJP-Leader-Son-130-videos-viral-wife-makes-major-allegations-zxc.webp)
मैनपुरी जिले में एक बार फिर भाजपा की महिला नेता के बेटे का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने से सनसनी फैल गई है। यह वीडियो शहर के अलग-अलग होटल और रेस्टोरेंट में बनाए गए बताए जा रहे हैं। वीडियो में दिख रहे युवक का संबंध भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष से है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें