Advertisment

IRS Gaurav Garg Controversy: IRS योगेंद्र मिश्रा का DGP-सीएम योगी को पत्र, IPS रवीना त्यागी की ट्रांसफर की मांग

IRS Gaurav Garg Controversy: लखनऊ में IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा ने IPS रवीना त्यागी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और DGP को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने रवीना को "हितों के टकराव" की स्थिति में बताते हुए लखनऊ से ट्रांसफर की मांग की है।

author-image
Bansal news
UP IRS Yogendra Mishra writes letter DGP CM Yogi requesting transfer IPS Raveena Tyagi zxc

रिपोर्ट- आलोक राय 

हाइलाइट्स

  • IRS योगेंद्र मिश्रा ने IPS रवीना के ट्रांसफर की मांग
  • मीडिया ट्रायल की साजिश में IPS रवीना पर आरोप
  • परिवार को धमकी, पत्नी ने दी पुलिस को तहरीर
Advertisment

IRS Gaurav Garg Controversy: लखनऊ में प्रशासनिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के वरिष्ठ अधिकारी योगेंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) और मुख्यमंत्री को एक विस्तृत चिट्ठी लिखकर आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी को लखनऊ से तत्काल बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है।

योगेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि आईपीएस रवीना त्यागी उनके खिलाफ साजिशन मीडिया ट्रायल की सूत्रधार हैं और वह एक "कन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट" (हितों के टकराव) वाली स्थिति में हैं।

मीडिया ट्रायल-सर्विलांस एक्सेस का आरोप

publive-image

publive-image

चिट्ठी में उन्होंने उल्लेख किया कि रवीना त्यागी इस समय डीसीपी इंटेलिजेंस के पद पर कार्यरत हैं। जिसके अंतर्गत उनके पास सर्विलांस सिस्टम और फील्ड इंटेलिजेंस तक सीधी पहुंच है। यही नहीं, वह पहले सेंट्रल ज़ोन की भी डीसीपी रह चुकी हैं, जिसके अंतर्गत कोतवाली हज़रतगंज आता है – वही थाना जहां उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

Advertisment

परिवार को टारगेट करने की कोशिश 

योगेंद्र मिश्रा ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि उनके परिवार को लगातार टारगेट किया जा रहा है और उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कानपुर स्थित अपने आवास पर बिना सूचना के पुलिस के पहुँचने और उन्नाव में उनकी बच्ची का अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछा किए जाने जैसी घटनाओं का भी जिक्र किया है।

पत्नी ने पुलिस कमिश्नर को दी तहरीर

इसी मामले में आज ही योगेंद्र मिश्रा की पत्नी नेहा द्विवेदी ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर औपचारिक तहरीर भी दी है। इस मामले ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।

मैनपुरी अश्लील वायरल वीडियो केस में नया मोड़: शुभम गुप्ता की पत्नी का ससुराल वालों पर मारपीट-दहेज का आरोप, मुकदमा दर्ज

Advertisment

UP Mainpuri BJP Leader Son 130 videos viral wife makes major allegations zxc

मैनपुरी जिले में एक बार फिर भाजपा की महिला नेता के बेटे का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने से सनसनी फैल गई है। यह वीडियो शहर के अलग-अलग होटल और रेस्टोरेंट में बनाए गए बताए जा रहे हैं। वीडियो में दिख रहे युवक का संबंध भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष से है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Income tax IRS Officer IPS Raveena Tyagi IRS Yogendra Mishra Assistant Commissioner assault case Gaurav Garg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें